scriptप्री डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू | Application process for Pre D.El.Ed begins | Patrika News
जयपुर

प्री डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

परीक्षा की तारीख नहीं की गई निर्धारितदेरी से हो सकेगी परीक्षा

जयपुरJun 09, 2021 / 08:46 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 9 जून
प्रारम्भिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए होने वाली प्री डीएलएड परीक्षा एक बार फिर देरी से ही आयोजित की जाएगी। बुधवार से आवेदन की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई लेकिन परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई।
गत वर्ष भी देरी से हुई थी परीक्षा
गौरतलब है कि पिछले साल इस परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया गया था। कुछ ऐसी ही स्थिति इस बार है। हालांकि पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएंए राजस्थान ने प्री.डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 12वीं पास अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन करने आरंभ कर दिए हैं। आवेदन 10 जुलाई तक किए जा सकेंगे। जबकि परीक्षा शुल्क 12 जुलाई तक जमा होगा।
24 हजार से अधिक सीटों पर होंगे एडमिशन
जानकारी के मुताबिक इस बार राज्य के 362 संस्थानों में 24 हजार 420 सीटों पर एडमिशन होंगे। दो साल के इस कोर्स को करने के बाद तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के योग्य हो सकेंगे। पिछले साल 6.69 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था।

Home / Jaipur / प्री डीएलएड के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो