scriptकल से भरे जाएंगे राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए आवेदन | Applications for the examination of Rajasthan University will be fille | Patrika News
जयपुर

कल से भरे जाएंगे राजस्थान विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए आवेदन

यूजी व पीजी के नियमित, स्वयंपाठी परीक्षार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

जयपुरNov 03, 2019 / 10:40 am

HIMANSHU SHARMA

Applications for the examination of Rajasthan University will be fille

Applications for the examination of Rajasthan University will be fille

जयपुर
राजस्थान विश्वविद्यालय की इस शैक्षणिक सत्र की मुख्य परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया कल से शुरू होगी। इसके लिए विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार बीए,बीएससी एवं बीकॉम के नियमित, स्वयंपाठी परीक्षार्थी चार नवम्बर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। जो बिना विंलब शुल्क के 18 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद यूजी के अभ्यर्थी सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 से 25 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं बीबीए,बीसीए सहित पीजी के नियमित, स्वयंपाठी और पूर्व अभ्यर्थी 11 नवम्बर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 25 नवम्बर रखी गई हैं। वहीं सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 26 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक आवेदन कर सकेंगे। इसी तिथि के दौरान सभी सटिर्फिेकेट,डिप्लोमा,पीजी डिप्लोमा के अभ्यर्थी भी परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यलय की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थियों को आवेदन करना होगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.बीएल गुप्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त और संघटक महाविद्यालयों में नियमित, स्वयंपाठी एवं पूर्व परीक्षार्थियों की मुख्य परीक्षा के लिए सोमवार से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए परीक्षार्थियों को अपना आधार नम्बर दर्ज करवाना जरूरी होगा। साथ ही नियमित छात्र-छात्राओं की कक्षा में 75 प्रतिशत उपस्थिति भी अनिवार्य है। छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति संबंधित प्राचार्य व विभागाध्यक्ष के स्तर पर सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, विवि ने परीक्षा संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी किए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो