Armed Forces : भारतीय सेना में घट रहे हैं राजस्थान के रणबांकुरे
जयपुरPublished: Jul 26, 2021 11:34:55 pm
भारतीय सेना में 7912 अधिकारियों की कमी है तो 90640 सैनिकों की कमी है। भारतीय वायु सेना में 610 अधिकारियों की कम है तो 7104 एयरमैन की कमी है। भारतीय नौ सेना में 1190 अधिकारियों तो 11927 सेलर की कमी है।


defence training institutions
आनंद मणि त्रिपाठी
जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की धरती को भले ही रणबांकुरों की धरती कहा जाता है लेकिन अब यह संख्या धीरे धीरे कम हो रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं। यह रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) के आंकड़े कह रहे हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि तीनों सेनाओं में राजस्थान शीर्ष तीन में जगह बनाए हुए है। इसे तकनीक का बदलाव कहा जाए या फिर जज्बे की कमी। मानदंड की बढ़ोतरी कहा जाए या फिर शिक्षा प्रणाली का असर। भारतीय सशस्त्र सेना (Indian Armed Forces ) लगातार ही सैनिकों (Indian Soilder) से लेकर अधिकारियों (Officer) तक की कमी से जूझ रही है। भारतीय सेना (Indian Army) में 7912 अधिकारियों की कमी है तो 90640 सैनिकों की कमी है। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में 610 अधिकारियों की कम है तो 7104 एयरमैन की कमी है। भारतीय नौ सेना (Indian Navy) में 1190 अधिकारियों तो 11927 सेलर की कमी है।