scriptकलाकारों ने पक्षियों की तरह भरी उड़ान | Artists fly like a bird | Patrika News
जयपुर

कलाकारों ने पक्षियों की तरह भरी उड़ान

शहर के दर्शकों पर चढ़ा रशियन कलाकारों के जिम्नास्टिक का रंग, 26 कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक हुए अभिभूत

जयपुरNov 01, 2018 / 08:56 pm

imran sheikh

russain musical

russain musical

जयपुर

मद्वम रोशनी में पक्षियों की तरह उड़ान भरते कलाकारों ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। मौका था, बुधवार आईसीसीआर की ओर से ‘मोस्को म्यूजिकल थियेटर रिवर्सÓ कार्यक्रम का। इस दौरान रशियन कलाकारों के दल ने हवा में रोमांचक करतब दिखाकर अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय ईकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे तक रशियन कलाकारों ने दर्शकों को कुर्सियों से उठने नहीं दिया। इस बीच जहां कलाकारों ने अपने शारीरिक संतुलन का उम्दा प्रदर्शन किया, वहीं अपनी प्रस्तुति की थीम के अनुसार इंसानी रिश्तों की कडवाहट और मिठास को भी दर्शाया। इस प्रस्तुति में कलाकारों ने हवा में लहराते हुए अपनी शारीरिक क्षमता को भी दर्शाया। इसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से बताना चाहा कि यदि जब कोई ताले में बंद हो जाए और उसे बाहर निकलने के लिए रास्ता नहीं मिलता है तो उसके बाद किन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। इसमें ताले मात्र से दर्शकों को एक उदाहरण दिया गया। जबकि कलाकारों की इस प्रस्तुति में इंसानी जीवन की सच्चाई को दर्शाया गया। इस मौके पर आईसीसीआर के रीजनल ऑफिसर पी.आर.मीणा ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त किया। आईसीसीआर की ओर से 2 नवंबर को यहां मसाला चौक में मिथिला नाट्यकला परिषद जनकपुरधाम नेपाल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर कलाकार संगीतमय रामायण को पेश करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो