scriptअरुण जेटली को था महंगी गाड़ियों का शौक, अरबपति सांसदों में होती थी गिनती | Arun Jaitley was included in the list of billionaire MPs | Patrika News
जयपुर

अरुण जेटली को था महंगी गाड़ियों का शौक, अरबपति सांसदों में होती थी गिनती

पिछले दो सप्ताह से ज्यादा समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती देश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने शनिवार को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली। जेटली राजनीति के माहिर खिलाड़ी रहे हैं। वे कई बार राज्यसभा सांसद, नेता प्रतिपक्ष के साथ ही पार्टी के कई अहम पदों पर भी रहे हैं।

जयपुरAug 24, 2019 / 05:26 pm

firoz shaifi

जयपुर। पिछले दो सप्ताह से ज्यादा समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती देश के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने शनिवार को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर अंतिम सांस ली। जेटली राजनीति के माहिर खिलाड़ी रहे हैं। वे कई बार राज्यसभा सांसद, नेता प्रतिपक्ष के साथ ही पार्टी के कई अहम पदों पर भी रहे हैं।
इसके अलावा क्रिकेट बोर्ड में भी काफी सक्रिय रहे हैं। ये बातें तो सभी जानते हैं लेकिन हम आपको ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें जानना बेहद जरुरी है। तो आपको बतातें है कि भाजपा नेता अरुण जेटली को महंगी गाड़ियों और डायमंड्स का काफी शौक था। भारतीय राजनीति में मर्सिडीज बेंज जैसी महंगी कार किसी-किसी के पास ही होगी, उनके पास दो थी। लाखों रुपयों का पीपीएफ फंड था। दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में दर्जन भर मकान।


जेटली की प्रॉपर्टी की बात करें तो 2018 में राज्यसभा का मेंबर रहते हुए उन्होंने चुनाव आयोग को अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। जिसमें उन्होंने अपनी कुल प्रॉपर्टी 111 करोड़ 66 लाख 20,881 रुपए बताई थी। राज्यसभा मेंबर्स में इतनी संपत्ति शायद ही किसी के पास हो। वहीं उनपर कर्ज की बात करें तो 8 करोड़ 69 लाख 08,381 रुपए है। एफिडेविट में दी गई जानकारी के मुताबिक जेटली और उनकी पत्नी के पास 15 लाख 41 हजार 910 रुपए कैश था। इनमें से अरुण जेटली के पास 10 लाख 40 लाख रुपए था।
इसके अलावा बैंकों की बात करें तो दोनों के पास 8 बैंक अकाउंट्स हैं। जिनमें से 6 अरुण जेटली और 2 उनकी पत्नी के पास। इन सभी में 19 करोड़ 36 लाख 49,607 रुपए जमा था। जिनमें से 18 करोड़ रुपए से ज्यादा अरुण जेटली के बैंक अकाउंट्स में हैं। अरुण जेटली की ओर से प्रोविडेंट फंड में निवेश भी किया हुआ है। एफिडेविट के अनुसार अरुण जेटली की ओर से 33 लाख 26 हजार 386 रुपए प्रॉविडेंट फंड भी जमा किया हुआ है। उन्होंने पीपीएफ की व्यवस्था सिर्फ अपने लिए ही नहीं की, उन्होंने अपनी पत्नी के लिए पीपीएफ अकाउंट खुलवाया हुआ है।
जिसमें 19 लाख 41,811 रुपए जमा है। यानी दोनों मिलकर पीपीएफ में 52,लाख 68 हजार 197 रुपए जमा किए हुए हैं।

उन्होंने एक मर्सिडीज 2017 में खरीदी थी, जिसकी कीमत 72 लाख 83,247 रुपए है। वहीं उन्होंने एक मर्सिडीज 2012 में खरीदी थी। जिसकी कीमत 71 लाख 50,000 रुपए है। उनके पास टोयोटा की फॉच्र्यूनर भी है। जिसकी कीमत 23 लाख 28,138 रुपए है। यह उन्होंने 2011 में खरीदी थी। उनकी पत्नी के पास एक भी गाड़ी नहीं है। इसके अलावा दंपत्ति डायमंड्स का भी शौक हैं।

Home / Jaipur / अरुण जेटली को था महंगी गाड़ियों का शौक, अरबपति सांसदों में होती थी गिनती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो