scriptजवाहर सर्किल थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार | ASI of Jawahar Circle police station arrested for taking bribe | Patrika News
जयपुर

जवाहर सर्किल थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

समझौता कराने की एवज में मांगे थे 24 हजार रुपए… ब्यूरो ने देर रात रचा Treap, घर पर भी तलाशी

जयपुरNov 28, 2020 / 11:39 pm

Gaurav Mayank

जवाहर सर्किल थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

जवाहर सर्किल थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर| भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की जयपुर टीम ने शनिवार देर रात को कार्रवाई करते हुए जवाहर सर्किल थाना पुलिस के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) लक्ष्मण राम को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक यह रकम परिवादी के खिलाफ दायर एक केस के मामले में सैटलमेंट करवाने की एवज में मांगी गई थी।
यह है मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ जवाहर सर्किल थाने में जमीनी विवाद को लेकर एक मुकदमा दर्ज था। इसको रफा-दफा करने और शिकायतकर्ता से सैटलमेंट करवाने की एवज में जांच अधिकारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मण राम ने परिवादी राजेश कुमार से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।
15 हजार पहले ही ले चुका

50 हजार की डील के तहत 15 हजार रुपए आरोपी पहले तीन अलग-अलग किस्तों में भी ले चुका था। इसके बाद परिवादी ने उसके खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई और जिसका सत्यापन करवाने के बाद ट्रैप का आयोजन कर किया गया।
थाने पर बुलाकर ली रिश्वत

बताया जा रहा है कि रिश्वत की राशि के लिए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ने परिवादी को थाने ही बुला लिया था, लेकिन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम वहां पहले से ही तैनात थी। जैसे ही परिवादी ने रिश्वत दी तो टीम ने आरोपी एएसआई लक्ष्मण राम निवासी मारूति नगर, सांगानेर को 24 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
फाइलों में मिले 24 हजार रुपए

थाने में रखी एएसआई की अलमारी की तलाशी लिए जाने पर चार फाइलों में एक फाइल में 10 हजार रुपए एवं दूसरी व तीसरी में 5 हजार रुपए चौथी फाइल में 4 हजार रुपए समेत कुल 24 हजार रुपए और मिले हैं।
घर व अन्य स्थानों पर भी तलाशी

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन (Dinesh M.N.) के निर्देशन में एसीबी टीमें आरोपी मारुति नगर सांगानेर निवासी लक्ष्मण राम बैरवा से पूछताछ करते हुए उसके आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी ले रही हैं।

Home / Jaipur / जवाहर सर्किल थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो