सूदखोरों के 'आतंक' से आसिफ ने दी जान, एक गिरफ्तार
जयपुरPublished: Dec 03, 2021 12:45:30 am
बारह लाख का कर्जा, हर माह तीन लाख चुकाने की शर्त, थाने के सामने एकत्र लोग गिरफ्तारी तक शव नहीं उठाने पर अड़े, सुसाइड नोट में किया था जान से मारने की धमकी का जिक्र


सूदखोरों के 'आतंक' से आसिफ ने दी जान, एक गिरफ्तार
जयपुर। कर्ज का बोझ और न चुकाने पर मिलती धमकी से परेशान होकर मोहम्मद आसिफ (25) ने बुधवार को जम्मूतवी ट्रेन के आगे छलांग लगाकर जान दी थी। उसने अपने सुसाइड नोट में इसका हवाला देते हुए दो जनों का जिक्र किया था। पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सगे भाई हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर लोगों ने नागौर के कोतवाली थाने के समक्ष प्रदर्शन भी किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव नहीं उठाने की चेतावनी दे डाली। पुलिस द्वारा तुरत-फुरत आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद मामला शांत हुआ। मो आसिफ सुगनसिंह सर्किल के पास सब्जी व फलों का ठेला लगाता था।