scriptअसम में बाढ़ से हालात खराब, अब तक 11 की मौत | Assam Floods : Due to floods 11 deaths so far | Patrika News
जयपुर

असम में बाढ़ से हालात खराब, अब तक 11 की मौत

Assam Floods : 28 जिलों के करीब 26.5 लाख लोग हुए प्रभावित

जयपुरJul 15, 2019 / 11:24 pm

Nitin Sharma

ASSAM FLOODS

ASSAM FLOODS

गुवाहाटी। असम(Assam) में आई बाढ़ (Flood) से स्थिति और भी खराब हो गई है तथा इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई। इस प्राकृतिक आपदा से 28 जिलों के करीब 26.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के मुताबिक जोरहाट, बारपेटा तथा धुबरी जिलों में चार लोगों की मौत हुई है। प्राधिकरण ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित 28 जिलों में बारपेटा सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां 7.35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसके बाद मोरीगांव में साढ़े तीन लाख लोग प्रभावित हुए हैं। धुबरी जिले में प्रभावित लोगों की संख्या 3.38 लाख है। बाढ़ से कुल 33 जिलों में से 25 जिलों के 14.06 लाख लोग प्रभावित थे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व और आपदा प्रबंधन) कुमार संजय कृष्ण ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक असम में और बारिश होगी तथा ब्रह्मपुत्र का जल स्तर बढऩे की संभावना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थिति से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है। पिछले साल हमें केंद्र से 590 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे। हमारे पास पर्याप्त कोष है और जिलों के लिए 55.85 करोड़ रुपए पहले ही जारी कर चुके हैं। अधिकारी ने बताया काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (kaziranga national park) का 70 फीसदी हिस्सा भी प्रभावित हुआ है। यह एक सींग वाले गैंडे का वास स्थान है और विश्व धरोहर स्थल है। ब्रह्मपुत्र नदी गुवाहाटी, निमातीघाट, सोनिपुर, गोअल्परा और धुबरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Home / Jaipur / असम में बाढ़ से हालात खराब, अब तक 11 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो