scriptदो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से फिर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही | Assembly proceedings will resume from Monday after two days of holiday | Patrika News
जयपुर

दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से फिर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

प्रश्नकाल में 39 सवाल लगे, 20 तारांकित और 19 अतारांकित प्रश्न लगे

जयपुरFeb 16, 2020 / 09:38 am

firoz shaifi

rajasthan vidhan sabha

rajasthan vidhan sabha

जयपुर। शनिवार रविवार को दो दिन के अवकाश के बाद विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही कल से फिर शुरू होगी। सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, कल भी प्रश्नकाल में 39 सवाल हैं जिनमें 20 तारांकित और 19 अतारांकित प्रश्न हैं।

सामाजिक न्याय, चिकित्सा, पर्यटन,राजस्व और उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल ज्यादा हैं। प्रश्नकाल के बाद विधायक ओम प्रकाश हुड़ला और धर्मनारायण जोशी सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियम विरूद्ध शराब की दुकानों का आवंटन करनेऔर रानीखेड़ा गांव में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं होने को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे।


2 याचिकाओं का उपस्थापन
वहीं शून्यकाल में विधायक छगन सिंह आहोर की ग्राम पंचायत नोखा में प्राथमिक विद्यालय खोलने और मायलावास में एनीकट का पुनः निर्माण करने को लेकर याचिकाओं का उपस्थापन करेंगे। इसके अलावा संसदीय कार्यमंत्री रघु शर्मा, राजस्थान नगर पालिका संशोधन विधेयक 2020 और राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 को संशोधित करने के लिए विधेयतक के प्रस्ताव को पेश करेंगेष

Home / Jaipur / दो दिन के अवकाश के बाद सोमवार से फिर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो