scriptसीएम गहलोत के इस बयान ने मचाई भाजपा में खलबली | AUSHMAN BHARAT YOJNA | Patrika News
जयपुर

सीएम गहलोत के इस बयान ने मचाई भाजपा में खलबली

सीएम गहलोत के इस बयान ने मचाई भाजपा में खलबली

जयपुरAug 31, 2019 / 10:57 am

PUNEET SHARMA

सीएम गहलोत के इस बयान ने मचाई भाजपा में खलबली

सीएम गहलोत के इस बयान ने मचाई भाजपा में खलबली

CM अशोक गहलोत ने भाजपा सरकार के समय शुरू की गई भामाशाह योजना को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर बड़े आरोप जडे। C M गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार में शुरू हुई भामाशाह योजना धांधली और भ्रष्टाचार की योजना थी। योजना में शामिल कई निजी अस्पताल जम कर भ्रष्टाचार और धांधली कर रहे थे। इसलिए इस योजना को बंद कर हमने AUSHMAN भारत महात्मागांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना नाम रखा है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस आरोप के बाद भाजपा में खलबली मची है। क्योंकि योजना के तहत 1600 करोड़ रुपए तक का भुगतान निजी और सरकारी अस्पतालों को इलाज के पेटे किया गया था। लेकिन कई निजी अस्पतालों ने इलाज और आॅपरेशन के कई फर्जी बिल बना कर भुगतान उठाया जिससे योजना पर सवाल उठने लगे। निजी अस्पतालो की इस धांधली से सरकार को आर्थिक नुकसान भी उठाना पडा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि धांधली और भ्रष्टाचार की गंगा बनी इस योजना का नाम भी हमारी सरकार ने बदल दिया है। सरकार की ओर से जारी शिडयूल के अनुसार अब यह योजना नए नाम से कल पूरे प्रदेश में लॉंच होगी। योजना की लांचिंग राजधानी जयपुर से शुरू होगी।

Home / Jaipur / सीएम गहलोत के इस बयान ने मचाई भाजपा में खलबली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो