scriptआस्ट्रेलियन ओपन- नडाल जीते, शारापोवा पहले दौर में बाहर | Australian Open - Nadal wins, Sharapova out in first round | Patrika News
जयपुर

आस्ट्रेलियन ओपन- नडाल जीते, शारापोवा पहले दौर में बाहर

मेलबोर्न। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ( Rafael Nadal ) ने वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन ( Australian Open ) में विजय शुरूआत करते हुए पुरूष एकल ( men’s singles ) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन महिला वर्ग में पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा ( Maria Sharapova ) पहले ही दौर में बाहर हो गई है। शीर्ष वरीय और 19 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल अब रोजर फेडरर के 20 खिताबों से एक कदम ही दूर है और मेलबोर्न पार्क में एकल के पहले राउंड में उन्होंने गैर वरीय बोलिविया

जयपुरJan 21, 2020 / 09:01 pm

Narendra Singh Solanki

आस्ट्रेलियन ओपन- नडाल जीते, शारापोवा पहले दौर में बाहर

आस्ट्रेलियन ओपन- नडाल जीते, शारापोवा पहले दौर में बाहर

33 साल के पूर्व फ्रेंच तथा यूएस ओपन चैंपियन ने जीत के बाद कहा, ‘मुझे सिर्फ इस बात की ङ्क्षचता है कि मैं अपने सर्वाेच्च स्तर तक कैसे जाऊंगा। मैं 20 या 15 या 16 खिताबों की परवाह नहीं करता। मैं केवल आगे बढ़ते रहने के बारे में सोचता हूं। मैं अपने टेनिस करियर का मजा ले रहा हूं।Ó उनका अगला मुकाबला फेडेरिको डेलबोनिस या जोओ सोसा से होगा। नडाल ने करियर में केवल एक बार वर्ष 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था, यहां उन्होंने फेडरर को फाइनल में हराया था। उसके बाद से नडाल को चार बार मेलबोर्न के खिताबी मुकाबले में हारना पड़ा है।
शारापोवा के करियर पर उठ रहे है सवाल
दूसरी ओर महिला एकल के पहले दौर में ही पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन शारापोवा का बोरिया बिस्तरा बंध गया, जिसके बाद 32 वर्षीय खिलाड़ी के करियर पर सवाल उठ रहे हैं। शारापोवा को 19वीं वरीय क्रोएशिया की डोना वेकिक के हाथों लगातार सेटों में 3-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी। विश्व में 145वीं रैंङ्क्षकग पर खिसक चुकी पूर्व नंबर एक शारापोवा को मेलबोर्न में वाइल्ड कार्ड दिया गया था, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सकीं। शारापोवा ने वर्ष 2008 में यहां खिताब जीता था। वह वर्ष 2010 में भी मेलबोर्न में पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी और लगातार ग्रैंड स्लेम के पहले दौरों में बाहर हो रही हैं। अन्य मुकाबलों में 26 साल के ऑस्ट्रियाई खिलाड़ी और पांचवीं सीड डॉमिनिक थिएम ने फ्रांस के एड्रियन मनारियो को 6-3 7-5 6-2 से लगातार सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। वह गत वर्ष रोलां गैरों के फाइनल में पहुंचे थे। 15वीं वरीय स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावङ्क्षरका ने दामिर झूमुर को 7-6, 6-7, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि 12वीं वरीय इटली के फाबियो फोगनिनी ने अमेरिका के रिली ओपेल्का को 3-6, 6-7, 6-4, 6-3, 7-6 से पांच सेटों के कड़े संघर्ष में पराजित किया। 10वीं वरीय फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने चीनी ताइपे के येन सुन लू को लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर आसान जीत दर्ज की। 14वीं वरीय अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्टजमैन ने दक्षिण अफ्रीका के लाएड हैरिस को 6-4, 6-2, 6-2 से हराया। महिलाओं में दूसरी वरीय चेक गणराज्य की कैरोलीन प्लिस्कोवा ने फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच को एक घंटे 24 मिनट में लगातार सेटों में 6-1, 7-5 से पराजित किया, जबकि छठी वरीय स्विटजरलैंड की बेङ्क्षलडा बेनसिस ने स्लोवाकिया की एना कैरोलीना श्मिडलोवा को 6-3, 7-5 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

Home / Jaipur / आस्ट्रेलियन ओपन- नडाल जीते, शारापोवा पहले दौर में बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो