scriptअपना खून से दूसरों को जिंदगी देने वाली महिलाओं का सम्मान | award ceremony | Patrika News
जयपुर

अपना खून से दूसरों को जिंदगी देने वाली महिलाओं का सम्मान

स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक का 24 वां स्थापना दिवस

जयपुरMay 20, 2018 / 04:37 pm

Ashiya Shaikh

award ceremony

award ceremony

जयपुर . स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के 24 वें स्थापना दिवस पर रविवार को बिरला ऑडिटोरियम में “महिला रक्तदाता सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि असम के राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी रहे। समारोह में संस्थागत, व्यक्तिगत और कपल श्रेणी की 71 महिला रक्तदाताओं का रक्तगौरव अवार्ड से सम्मानित किया। स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के मानद सचिव डॉ. एस एस अग्रवाल ने मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि चिकित्सा-विज्ञान के अनुसार पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं मे रक्त के एक खास घटक हिमोग्लोबिन की मात्रा भले ही कम रहती हो, पंरतु रक्तदान करने का इनका जज्बा किसी भी सूरत मे पुरुषों से कम नहीं। ऐसी नारी-शक्ति के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने और उन्हे रक्तदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान में पहली बार “महिला रक्तदाता सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। जगदीश मुखी ने अपने संबोधन में कहा कि एक रक्तदाता एक बार रक्त दान कर तीन लोगों की जिन्दगी बचाता है। भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि 60 से 70 प्रतिशत महिलाओं में अनेक कारणों से रक्त की कमी होती है इस कारण वे चाहकर भी बड़ी संख्या में रक्तदान नही कर पाती। परन्तु उनमें औरों के जीवन बचाने का जज्बा किसी से कम नहीं होता यह आज का समारोह दर्शाता है। जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने महिला रक्तदाताओं का अभिनन्दन करते हुए अन्य महिलाओं और युवतियों को आगे आकर औरो की जीवन ज्योत जलाने की मुहिम में शामिल होने का आव्हान किया।ब्लड बैंक के अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल और पूरणमल फूलादेवी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी घनश्याम दास अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
सम्मानित महिला रक्तदाता
कपल श्रेणी में ज्योति खण्डेलवाल व शरद् खण्डेलवाल और मनोज व महेन्द्र चैधरी। संस्थागत श्रेणी में अल्का गुप्ता, अल्का जैन, डॉ अल्का जैन, अनुराधा शर्मा, अरूणा कुमावत, चन्द्रकान्ता सैनी, दीपिका अग्रवाल, जाग्रति गोड, श्रीमती किरण, श्रीमती किरण जांगीड, लता कौषिक, मधु गुप्ता, मायारानी टांक, मोनिका कासलीवाल, मोनिका माथुर, नीधि मंडावरा, नीतिषा शर्मा, पल्लवी जैन, पूजा गुर्जर, प्रतीक्षा उदयवाल, प्रीति दीक्षित, प्रियंका गोधा, रेणुका कुमावत, रूपल र्शर्मा, शिखा गुप्ता, शिल्पी भार्गव, श्वेता गुप्ता, श्वेता शर्मा, सीमि माथुर, टीना गौतम, उषा देवी कुमावत, वंदना शर्मा, विभुति चैहान और डॉ. योगेश्वरी गुप्ता शामिल है। व्यक्तिगत श्रेणी में डॉ अमिता अधिकारी, डॉ अंशु कोटिया, आशा भंडारी, चन्द्रकान्ता अग्रवाल, छवी सिंगल, एकता मीना, गौरी अग्रवाल, जुही अरोड़ा, कल्पना अग्रवाल, कमल राठौड़, कनिका मिश्रा, कौषल्य अग्रवाल, मधु माथुर, मनीषा सांडिल्य, डॉ मीनल सुकलेचा, नाहिद खान, साहिल त्रिवेदी, साक्षी अग्रवाल, सरिता भंडारी, सीमा सेठी, सोनिया शर्मा, डॉ. सुषमा गुप्ता, वर्षा चेतवानी, विनिता पारीक एवं योगेश्वरी जोशी का सम्मान किया गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो