scriptसपरिवार अयोध्या भी जाऊंगा और मंदिर निर्माण में मदद भी करूंगा-खाचरियावास | Ayodhya Ram Mandir Nidhi Samarpan abhiyan Prtap Singh Khachariyawas | Patrika News
जयपुर

सपरिवार अयोध्या भी जाऊंगा और मंदिर निर्माण में मदद भी करूंगा-खाचरियावास

अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रही है। रॉबर्ट वाड्रा सहित कई नेताओं ने चंदा देने से मना भी कर दिया है। मगर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साफ कहा है कि मैं सपरिवार अयोध्या भी जाएंगे और मंदिर निर्माण में पूरी मदद भी करूंगा।

जयपुरMar 16, 2021 / 02:00 pm

Umesh Sharma

सपरिवार अयोध्या भी जाऊंगा और मंदिर निर्माण में मदद भी करूंगा-खाचरियावास

सपरिवार अयोध्या भी जाऊंगा और मंदिर निर्माण में मदद भी करूंगा-खाचरियावास

जयपुर

अयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर निर्माण के चंदे को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर नजर आ रही है। रॉबर्ट वाड्रा सहित कई नेताओं ने चंदा देने से मना भी कर दिया है। मगर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने साफ कहा है कि मैं सपरिवार अयोध्या भी जाएंगे और मंदिर निर्माण में पूरी मदद भी करूंगा।
खाचरियावास ने कहा कि हरिद्वार में अस्थि विसर्जन के लिए मैंने रोडवेज की बसें शुरू कराई थी। बड़ी संख्या में लोग अयोध्या जाना चाहते हैं। अब जल्द ही अयोध्या के लिए भी रोडवेज की सीधी बस शुरू कराने की तैयारी की जा रही है। खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार सभी धर्मों का सम्मान करती है इससे पहले अजमेर के लिए भी हरिद्वार के लिए भी बस सेवा शुरू की है तो अब अयोध्या के लिए भी शुरू करेंगे।
आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण को लेकर खाचरियावास उत्साहित हैं। खाचरियावास खुद को राम का वंशज भी बताते हैं। खाचरियावास ने कहा था कि हम भगवान राम के बेटे कुश की संताने हैं। राजावत, शेखावत और सभी कच्छावा भगवान राम की संतान हैं। भगवान राम की संताने पूरी दुनिया में मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि सुप्रीम कोर्ट प्रमाण मांगेगा तो इस तरह के प्रमाण उपलब्ध भी करा दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो