scriptबाबा साहब को किया याद | Baba Saheb remembered | Patrika News
जयपुर

बाबा साहब को किया याद

बाबा साहब को किया याद

जयपुरApr 14, 2021 / 05:40 pm

Rakhi Hajela

बाबा साहब को किया याद

बाबा साहब को किया याद



जयपुर, 14 अप्रेल
डॉ.भीमराव अम्बेडकर मानव सेवा संस्थान जयपुर की ओर से बुधवार को डॉ. भीमराम अम्बेडकर साहब की 130 वीं जयंती झोटवाड़ा स्थित एक होटल में आयोजित की गई। समारोह की अध्यक्षता जस्टिस फॉर छाबड़ा के पूनम छाबड़ा रही जबकि मुख्य अतिथि दीपचंद डबास थे। संस्थान के अध्यक्ष दीपेंद्र लूनीवान ने कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए अतिथियों का स्वागत किया व संस्थान के उद्देश्य से अवगत करवाया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न भागों से आए हुए खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया जिसमें पांच स्वर्ण पदक विजेता भी थे। संस्थान के सचिव विक्रम वर्मा ने अम्बेडकर के जीवन चरित्र पर विचार व्यक्त किए और उपाध्यक्ष संजय जिनागल ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने पर जोर दिया।
जनाना अस्पताल में भेंट किए सेनेटाइजर
जयपुर। कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बुधवार को जनाना अस्पताल में सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत पारीक ने अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक पुष्पा नागर से मिलकर 600 हैंड सेनेटाइजर भेंट किए। यह सेनेटाइजर अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भेंट किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत पारीक ने कोरोना वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की इस मौके पर अस्पताल की नर्सिंग अधीक्षक सेलेसा सोलेमन नर्सिंग अधीक्षक सारिका शर्मा, राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो