जयपुर

कोरोना के साथ मौसम का कहर

बारिश और ओलों से फसलें हुई चौपटरात के तापमान में गिरावट से सर्द रहा मौसमअगले दो तीन दिन मौसम में बदलाव के संकेतबारिश और अंधड़ से राहत मिलने की उम्मीद

जयपुरMar 28, 2020 / 10:44 am

anand yadav

अगले 24 घंटों में देश कई राज्यों में बारिश हो सकती है

जयपुर। प्रदेश में चैत्र में सावन जैसे हुई बारिश और ओलावृष्टि ने फसलें चौपट कर दी हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के साथ मौसम भी जमकर कहर बरपा रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन में खराब मौसम से राहत मिलने की उम्मीद जताई है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम कमजोर पड़ गया है और अगले दो तीन दिन में धीमी रफ्तार से गर्मी का असर बढ़ने की उम्मीद है।
फिलहाल बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के खौफ के साथ मौसम का मिजाज बिगड़ गया। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर तबाही मचाई। खेत खलिहानों में खड़ी जौ,चना,सरसों और गेहूं की फसलों को बिगड़े मौसम से भारी नुकसान हुआ है। हाड़ौती,शेखावटी समेत कई अंचलों में देररात तक मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। झालावाड़ में तेज अंधड़ के कारण कई पेड़ गिर गए तो टीन टप्पर उड़ गए। चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, अजमेर,माउंट आबू,जैसलमेर,अलवर,भरतपुर और जयपुर सहित कई इलाकों में बीते शुक्रवार को अंधड़ के साथ कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर देररात तक चला।
राजधानी जयपुर में बीती शाम बादल छाए और देरशाम मेघगर्जन के साथ तेज बौछारों ने पूरे शहर को जमकर भिगोया। बारिश और सर्द हवा से रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। शनिवार सुबह भी शहर में छितराए बादलों के बीच धूप खिली लेकिन मौसम में ठंडक महसूस हुई। शहर में सुबह छह बजे अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

कहां कितना तापमान रेनफाल

माउंट आबू— 8.2 10.2
सीकर— 13 4 2.4
चूरू— 14 48.6
श्रीगंगानगर— 14.3 47.9
डबोक— 15.4 26.8
बीकानेर— 16.1 20
अजमेर— 16.4 18.1
चित्तौड़गढ़— 16.5 24
जैसलमेर— 16.5 36.3
जयपुर— 17 22.2
बाड़मेर— 17.9 18.7
बूंदी— 18.5 12
कोटा— 18.6 21.9
— न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में, रेनफाल मिमी में
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.