scriptग्रामीण इलाकों में बेअसर रहा कांग्रेस का भारत बंद | bahrat band | Patrika News
जयपुर

ग्रामीण इलाकों में बेअसर रहा कांग्रेस का भारत बंद

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर बाजार बंद करवाए

जयपुरSep 10, 2018 / 01:55 pm

Deendayal Koli

bharat band

ग्रामीण इलाकों में बेअसर रहा कांग्रेस का भारत बंद

जयपुर

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस के भारत बंद का असर ग्रामीण इलाकों में ज्यादा नहीं दिखाई दिया। बाजारों में कुछेक दुकानें ही बंद नहीं आई। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर रैलियां निकालते नजर आए। वहीं पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में बेरोजगारी महंगाई को लेकर सोमवार को कांग्रेस सचिव कैलाश राज सैनी और नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश विजयवर्गीय के नेतृत्व में सुबह से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मैन बाजार मुख्य बस स्टैंड रावण गेट, नया बाजार इत्यादि दुकानों को बंद करवाया। साथी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जगह जगह एसपी महावीर प्रसाद शर्मा ने पुलिस बल तैनात किया। बंद के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार से रैली निकालकर बंद को सफल बनाने की कोशिश की। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र चौधरी, प्रधान लालचंद शेरावत, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अभिषेक सैनी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। पावटा कस्बे के सभी बाजार खुले रहे आम दिनों की तरह कामकाज हुआ। पावटा तहसील की 29 ग्राम पंचायतों में बंद बेअसर रहा। ब्लॉक अध्यक्ष रामजीलाल यादव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रैली निकाली। सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बंद को लकर कांग्रेसियों की आपसी फूट भी सड़क पर आई। कांग्रेसियों ने बड़ी तादाद में अपनी दुकानें खोलकर बंद को बेअसर करने में सहयोग किया।
दौसा में बेअसर रहा बंद

दूसरी तरफ दौसा शहर बंद बेअसर रहा। बांदीकुई में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस की ओर से भारत व्यापी आंदोलन के तहत कांग्रेसियों ने शहर में रैली निकाल कर शांति पूर्ण ढंग से बाजार में घूमकर दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया। ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गोपाल बगीची पर सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एकत्रित हुए। वहां से रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए गुजरे। कांग्रेसी शहर के बसवा रोड, कोर्ट तिराहा, नगर पालिका के सामने से होते हुए आगरा फाटक, पीडब्ल्यूडी तिराहा सहित अन्य मार्गों में होकर गुजरे। रैली मे ऊंट गाड़ी में गैस सिलेंडर, बाइक आदि रखकर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जीआर खटाना, रामकिशोर सैनी, जिला उपाध्यक्ष पूरनमल शर्मा, अध्यक्ष जयसिंह बैरवा, तेज सिंह सिहरा, नरेन्द्र बैसला सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित थे।

Home / Jaipur / ग्रामीण इलाकों में बेअसर रहा कांग्रेस का भारत बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो