जयपुर

राजस्थान पुलिस में सभी अवकाशों पर लगा प्रतिबंध, लॉ एंड आर्डर आईजी ने जारी किए ये आदेश

राजस्थान पुलिस ( RAJASTHAN POLICE ) में सभी अवकाश रद्द ( Police Holidays Cancelled ) कर दिए है। पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Election 2020 ) को लेकर की जाने वाली कानून व्यवस्था को देखते हुए लॉ एंड आर्डर आईजी हवासिंह घुमारिया ने सोमवार को यह आदेश जारी कर दिए है।

जयपुरJan 06, 2020 / 11:52 pm

abdul bari

जयपुर
राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) में सभी अवकाश रद्द ( Police holidays cancelled ) कर दिए है। पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Election 2020 ) को लेकर की जाने वाली कानून व्यवस्था को देखते हुए लॉ एंड आर्डर आईजी हवासिंह घुमारिया ने सोमवार को यह आदेश जारी कर दिए है।

आईजी की ओर से राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक, जोधपुर, किशनगढ़ पीटीएस के प्रधानाचार्य, जयपुर और जोधपुर के पुलिस आयुक्त, सभी रेंज आईजी, एसपी, जीआरपी एसपी, आरएसी के सभी कमांडेंट, हाडीरानी बटालियन, महाराणा प्रताप, एसडीआरएफ, प्रशिक्षण संस्थान को आदेश जारी किए गए है।

विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी अवकाश पर प्रतिबंध

आदेशों में कहा गया है कि प्रदेश में आगामी पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के दौरान अत्यधिक पुलिस बल के नियोजन के मध्यनजर विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी अवकाश पर प्रतिबंध लगाया जाता है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव-2020 के पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। मंगलवार 7 जनवरी को अधिसूचना जारी होगी। उसके बाद 8 जनवरी को नामांकन-पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 9 जनवरी को नामांकन-पत्रों की जांच होगी और उसी दिन दोपहर 3 बजे तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे। पहला चरण में 3847 पंचायतों में चुनाव होंगे। मतदान 17 जनवरी को सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक होगा।
यह खबरें भी पढ़ें…

पुलिस को देख बैग लेकर भागने लगा युवक, दबोच कर ली तलाशी तो निकलीं चार हजार से ज्यादा नशीली गोलियां


ACB की कार्रवाई: आबकारी अधिकारी की सम्पत्ति आय से अधिक… मामला दर्ज

हेड कांस्टेबल की ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई दर्दनाक मौत, शोक में डूबा इलाका, राजकीय सम्मान से दी अंतिम विदाई

Home / Jaipur / राजस्थान पुलिस में सभी अवकाशों पर लगा प्रतिबंध, लॉ एंड आर्डर आईजी ने जारी किए ये आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.