एक्टिव हो गया है 'बैंड बाजा बारात गैंग', मलाल में न बदल जाए शादी का धमाल
जयपुरPublished: Jan 19, 2023 03:36:58 pm
मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के बाद से शादी का सीजन (Wedding Season) शुरू हो गया है, जगह-जगह शइनाइयां गूंजने वाली है लेकिन 'बैंड बाजा बारात गैंग' (Band Baaja Baaraat Gang) से सावधान रहने की जरूरत है। ऐसे लोग जो शादियों में बिन बुलाए मेहमान बन कर आते हैं और माल लेकर चंपत हो जाते हैं।
14 जनवरी को खरमास के समापन के साथ ही शादी-विवाह शुरू हो गए हैं और यह सिलसिला मार्च माह तक जारी रहेगा। 15 मार्च से 14 अप्रैल तक खरमास के चलते एक माह शादियां रूकेंगी। इसके बाद 29 जून 2023 को देवशयनी एकादशी तक शहनाइयां गूंजेगी। बाद में नवंबर और दिसंबर में शादी के मुहूर्त हैंं। शादी के सीजन में बाजार गुलजार हो गए हैं, जमकर खरीदारी हो रही है, वैडिंग हॉल भी बुक किए जा रहे हैं। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Cait) का अनुमान है कि इस बार देशभर में करीब 70 लाख शादियां होंगी।