scriptप्रदेश में बाड़मेर सबसे अधिक गर्म, पहुंचा 35.9 डिग्री | Barmer is the hottest in the state, reached 35.9 degrees | Patrika News
जयपुर

प्रदेश में बाड़मेर सबसे अधिक गर्म, पहुंचा 35.9 डिग्री

तीन दिन में और बढ़ेगा दिन और रात का पारा

जयपुरFeb 22, 2021 / 07:51 pm

Rakhi Hajela


प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के बाद से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कुछ जगहों पर अब भी रात के तापमान में दो डिग्री के आसपास गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार से सभी जगहों पर मौसम साफ होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिन में दिन.रात का पारा 2 से 4 डिग्री तक बढऩे की संभावना है। कई शहरों में दिन का तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 18 से 20 डिग्री के आसपास रहेगा। सोमवार को अजमेर, जयपुर, कोटा, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर्र बीकानेर,जैसलमेर, चूरू, श्रीगंगानगर,भीलवाड़ा, वनस्थली, पिलानी, सीकर, चित्तौडगढ़़, फलौदी, भरतपुर, धौलपुर, सवाई माधोपुर और करौली का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 32.3 12.5
जयपुर 32.0 15.1
कोटा 31.0 11.8
डबोक 32.2 10.5
बाड़मेर 35.9 14.9
जैसलमेर 34.0 16.8
बीकानेर 33.6 15.5
चूरू 34.5 10.7
श्रीगंगानगर 32.4 12.0
भीलवाड़ा 32.6 8.0
वनस्थली 32.8 11.5
अलवर 29.6 10.4
पिलानी 32.7 10.9
सीकर 31.0 10.5
चित्तौडगढ़़ 32.7 9.5
फलौदी 35.6 16.2
भरतपुर 32.7 11.4
धौलपुर 31.7 10.9
सवाई माधोपुर 31.9 12.8
करौली 33.2 12.7

Home / Jaipur / प्रदेश में बाड़मेर सबसे अधिक गर्म, पहुंचा 35.9 डिग्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो