scriptघरेलू क्रिकेटरों की फीस बढ़ी…. सीनियर क्रिकेटरों को अब 60 हजार रुपए प्रति मैच | bcci inserese local cricketer | Patrika News
जयपुर

घरेलू क्रिकेटरों की फीस बढ़ी…. सीनियर क्रिकेटरों को अब 60 हजार रुपए प्रति मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफा किया। बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

जयपुरSep 20, 2021 / 06:14 pm

Satish Sharma

घरेलू क्रिकेटरों की फीस बढ़ी.... सीनियर क्रिकेटरों को अब 60 हजार रुपए प्रति मैच

घरेलू क्रिकेटरों की फीस बढ़ी…. सीनियर क्रिकेटरों को अब 60 हजार रुपए प्रति मैच

मुंबई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफा किया। बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोमवार को इसकी घोषणा की। बीसीसीआई शीर्ष परिषद की बैठक में शामिल हुए शाह ने यह भी कहा कि 2019/20 सीजन में खेलने वाले क्रिकेटरों को 2020/21 सीजन में कटौती के लिए अतिरिक्त 50 प्रतिशत शुल्क मिलेगा।
शाह ने ट्वीट कर कहा, मुझे घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में इजाफा कर खुशी हो रही है। सीनियरों (40 मैचों के ऊपर) को 60000 रुपए, अंडर-23 को 25000 हजार रुपए और अंडर-19 को 20000 रुपए मिलेंगे। अब तक सीनियर पुरुष घरेलू क्रिकेटर रणजी ट्रॉफी या विजय हजारे ट्रॉफी में हर मैच प्रतिदिन से 35,000 रुपए कमाते थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए, उन्हें प्रति मैच 17,500 रुपए का भुगतान किया जाता था। शाह ने कहा, 2019/20 घरेलू सीजन में भाग लेने वाले क्रिकेटरों को कोविड -19 स्थिति के कारण 2020/21 सीजन के नुकसान के मुआवजे के रूप में 50 फीसदी अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन 20 अक्टूबर से 12 नवंबर तक होगा जबकि पिछले सीजन में रद्द हुई रणजी ट्रॉफी का आयोजन 16 नवंबर से 19 फरवरी और विजय हजारे ट्रॉफी की शुरूआत 23 फरवरी से 26 मार्च 2022 तक होगी।

Home / Jaipur / घरेलू क्रिकेटरों की फीस बढ़ी…. सीनियर क्रिकेटरों को अब 60 हजार रुपए प्रति मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो