scriptबाएं कंधे की चोट के बाद स्कैन के लिए गए अय्यर, नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला..इंग्लिश कप्तान मोर्गन और बिलिंग्स भी चोटिल | bcci, team india, ipl, england tour india | Patrika News

बाएं कंधे की चोट के बाद स्कैन के लिए गए अय्यर, नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला..इंग्लिश कप्तान मोर्गन और बिलिंग्स भी चोटिल

locationजयपुरPublished: Mar 24, 2021 05:28:22 pm

Submitted by:

Satish Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ यहां गत मंगलवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठवें ओवर में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया है।

बाएं कंधे की चोट के बाद स्कैन के लिए गए अय्यर, नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला..इंग्लिश कप्तान मोर्गन और बिलिंग्स भी चोटिल

बाएं कंधे की चोट के बाद स्कैन के लिए गए अय्यर, नहीं खेलेंगे अगला मुकाबला..इंग्लिश कप्तान मोर्गन और बिलिंग्स भी चोटिल

पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ यहां गत मंगलवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में आठवें ओवर में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया गया है। नतीजतन वह तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के शेष दो मैच नहीं खेल पाएंगे। फीङ्क्षल्डग के दौरान श्रेयस के बाएं कंधे पर चोट लग गई थी। वहीं अब उनके आईपीएल के शुरूआती मैच खेलने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
बीसीसीआई के मुताबिक जॉनी बेयरस्टो की ओर से लगाए शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने की कोशिश में अय्यर का बायां कंधा दब गया था। वह टीम के लिए कुछ रन बचाने में तो सफल रहे, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें दर्द महसूस होने लगा और उन्हें अपने बाएं कंधे को पकड़ कर मैदान छोड़ कर जाना पड़ा। बीसीसीआई ने बताया कि अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की 148 किलोमीटर की गति वाली गेंद रोहित की कोहनी पर लग गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा था।
इंग्लिश कप्तान मोर्गन और बिलिंग्स भी चोटिल
पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मोर्गन और बल्लेबाज सैम बिलिंग्स चोटिल हो गए है। इन दोनों के ही दूसरे वनडे में खेलने पर संशय है। कप्ताम मोर्गन के दाएं हाथ के अंगुठे और अंगुली में चोट लगी थी जिसके बाद उनको चार टांगे लगवाने की जरूरत पड़ी। वहीं बल्लेबाज सैम को फील्डिंग के दौरान चौका रोकते हुए चोट लगी थी। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद सैम बिलिंग्स की चोट पर कप्तान मोर्गन ने कहा था, हम अगले 48 घंटे तक का इंतजार करेंगे फिर देखेंगे कि सब कुछ कैसा है। जितने वक्त की जरूरत है उनको उतना समय देते हैं उम्मीद है कि शुक्रवार को वह उपलब्ध हो पाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो