scriptआइसक्रीम का मजा ले रहे भालू, शेर पी रहे ग्लूकोज, यहां भीषण गर्मी ने बदला वन्यजीवों का डाइट प्लान | Bear eating ice cream,lion drinking glucose,animals Diet change in Zoo | Patrika News
जयपुर

आइसक्रीम का मजा ले रहे भालू, शेर पी रहे ग्लूकोज, यहां भीषण गर्मी ने बदला वन्यजीवों का डाइट प्लान

प्रदेश में अब भीषण गर्मी ( Scorching Heat in Rajasthan ) ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ऐसे में राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान ( Nahargarh Biological Park ) और चिड़ियाघर ( Zoo ) में प्रवास कर रहे वन्यजीवों का भी हाल बेहाल है…

जयपुरMay 21, 2020 / 11:38 am

dinesh

zoo.jpg
जयपुर। प्रदेश में अब भीषण गर्मी ( Scorching Heat in Rajasthan ) ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। कई जिलों में लू ( Hot Waves in Rajasthan ) की स्थिति बनी हुई है और तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आमजन का गर्मी से हाल बुरा होने लगा है। ऐसे में राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान ( Nahargarh Biological Park ) और चिड़ियाघर ( Zoo ) में प्रवास कर रहे वन्यजीवों का भी हाल बेहाल है। जिस कारण उन्हें राहत देने के लिए उनके डाइट प्लान में बदलाव किया गया है। इसके तहत भालू को जहां फ्रूट आइसक्रीम खिलाई जा रही है वहीं शेर, बाघ और पैंथर को ग्लूकोस दिया जा रहा है।
वन्य जीव चिकित्सक अशोक तंवर ने बताया कि वन्यजीवों को गर्मियों में स्पेशल डाइट दी जा रही है। इसमें भालुओं को ठंडे फलों के साथ फ्रूट आइसक्रीम और सत्तू भी खिला रहे हैं। शेर, बाघ, पैंथर, जैकाल को इलेक्ट्रोल, विटामिंस, ग्लूकोज और जलजीरा भी दिया जा रहा है। वहीं मगरमच्छ और घड़ियाल की डाइट भी बढ़ाई गई है।
इधर चिड़ियाघर में पक्षियों को सेब के साथ पपीता, मौसमी, नींबू और तरबूज दे रहे हैं। वहीं शुतुरमुर्ग देवसेना, अवंतिका और बाहुबली को भी स्पेशल डाइट दी जा रही है। इन्हें बींस, दलिया और प्रोटीन दिया जा रहा है। साथ ही गर्मी से बचाव के हर स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो