scriptराजस्थान में 14 हजार लोगो को मिला भामाशाह डिजिटल परिवार योजना से जियो मोबाइल, प्रदेश के 7 लाख लोगो मिलेगा फायदा | Bhamashah digital parivar yojana 2018 : Free Jio Phone From Bhamashah | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में 14 हजार लोगो को मिला भामाशाह डिजिटल परिवार योजना से जियो मोबाइल, प्रदेश के 7 लाख लोगो मिलेगा फायदा

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरSep 18, 2018 / 08:32 pm

rohit sharma

जयपुर ।

राजस्थान में चल रही Bhamashah Digital Parivar Yojana के अन्तर्गत मंगलवार को जयपुर जिले के विभिन्न नगर निगम जोन में 8 शिविर आयोजित किये गए। यह शिविर विद्याधर नगर जोन में सामुदायिक केन्द्र अम्बाबाडी, हवामहल पश्चिम जोन में लंगर हॉल, गुरूद्वारा, चांदी की टकसाल, गोविन्द देवजी मंदिर के पास, हवामहल पूर्व जोन में घाटगेट अग्निशमन कार्यालय, सिविल लाईन्स जोन में जोन कार्यालय, सांगानेर जोन में सांगानेर स्टेडियम, मानसरोवर जोन में जोन कार्यालय, मानसरोवर, मोतीडूंगरी जोन में तिलक नगर सामुदायिक केन्द्र एव आमेर जोन में शंकर नगर सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किये गए।
सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के अंतर्गत जयपुर जिले में लगभग 7 लाख 14 हजार परिवारो को मोबाईल फोन दिये जायेंगे। सरकार की ओर से मोबाइल के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के प्रत्येक पात्र परिवार को एक हजार रुपये दो किश्तो में उनके भामाशाह कार्ड से जुडे़ बैक अकाउट में जमा किये जायेंगे।
अब तक भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के अन्तर्गत जयपुर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों एव बड़े कस्बाें में कुल 20 शिविर आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें कुल 14189 मोबाईल फोन 15783 कनेक्टिविटी प्लान विभिन्न टेलिकॉम ऑपरेटराें द्वारा लाभार्थियों को वितरित किये जा चुके हैं।
भामाशाह डिजिटल परिवार योजना के अन्तर्गत उन पात्र परिवारों को मोबाइल फोन दिये जा रहे है, जो परिवार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है। सरकार की ओर से मोबाइल के लिए प्रत्येक पात्र परिवार को एक हजार रुपये दो किस्तों में उनके भामाशाह कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट में जमा कर दिये जायेंगे। पहली किस्त पांच सौ रुपये की फोन खरीदने के लिए एवं दूसरी किस्त उपभोक्ता द्वारा फोन पर सरकारी सेवाओं की मोबाइल एप डाउनलोड करने पर मिलेगी।
योजनान्तर्गत मोबाईल खरीदने के लिए 501 रुपये अमानत राशि लेकर फोन दिया जायेगा। तीन साल बाद मोबाईल लौटाने पर राशि उपभोक्ता को रिफंड कर दी जायेगी। फोन के लिए 99 रुपये प्रति माह के 6 रीचार्ज भी किये जायेंगे। जिसमें उपभोक्ता को अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रथम तीन माह तक प्रतिदिन एक जीबी डाटा एवं अगले तीन माह तक 512 एमबी डाटा तथा 600 एसएमएस प्रतिमाह की सुविधा मिलेगी।

Home / Jaipur / राजस्थान में 14 हजार लोगो को मिला भामाशाह डिजिटल परिवार योजना से जियो मोबाइल, प्रदेश के 7 लाख लोगो मिलेगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो