scriptलड़की के परिजनों ने किया शादी मानने से इंकार, फिर हुआ.. | Bharatpur in panchayat order after love marrige | Patrika News
जयपुर

लड़की के परिजनों ने किया शादी मानने से इंकार, फिर हुआ..

लव मैरिज करना एक प्रेमी युगल को भारी पड़ गया। क्योंकि— पंचायत ने लव मैरिज के बाद अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। जो चर्चा का विषय बन गया है। बता दे..मामला भरतपुर के रूदावल इलाके का है। 9 सितंबर को हिमांशु ने सलोनी से एक मंदिर में शादी की। यह शादी मंदिर में पूरे रस्मोरिवाज के साथ की गई। लेकिन इस शादी के बाद लड़की पक्ष नाराज हो गया और इस शादी को मानने से इंकार कर दिया।

जयपुरSep 19, 2019 / 10:15 pm

manish chaturvedi

Bharatpur in panchayat order after love marrige

Bharatpur in panchayat order after love marrige

लव मैरिज करना एक प्रेमी युगल को भारी पड़ गया। क्योंकि— पंचायत ने लव मैरिज के बाद अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। जो चर्चा का विषय बन गया है। बता दे..मामला भरतपुर के रूदावल इलाके का है। 9 सितंबर को हिमांशु ने सलोनी से एक मंदिर में शादी की। यह शादी मंदिर में पूरे रस्मोरिवाज के साथ की गई। लेकिन इस शादी के बाद लड़की पक्ष नाराज हो गया और इस शादी को मानने से इंकार कर दिया।
फिर लड़की पक्ष के परिजनों की तरफ से मामला पहुंचा रूदावल के बंशी पहाड़पुर गांव की पंचायत में। जिस पर पंचायत बैठी। पंचायत में लव मैरिज को लेकर वार्ता सुनी गई। इसके बाद पंचायत ने जो फैसला सुनाया, वह चौका देने वाला था। फैसले के आधार पर लड़की के परिजनों ने लड़के के परिजनों से 18 लाख रुपए की मांग की। अन्यथा, शादी मानने से इंकार किया गया।
पंचायती फरमान के बाद परेशान ससुर दीपक अपनी बहु सलोनी को लेकर भरतपुर एसपी के पास पहुंचा। पीड़ित दीपक व सलोनी ने एसपी कार्यालय में परिवाद दिया और पुलिस को पंचायती फरमान की व्यथा बताई। ससुर दीपक का कहना है कि वह परेशान होकर पूर्व में लड़की के परिजनों को दो लाख रुपए दे चुका है।
वहीं, पीड़िता सलोनी ने भी अपने परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़िता का कहना है कि पंचायत के फरमान के आधार पर उसके परिजन उसके ससुराल वालो से 18 लाख रुपए की मांग कर रहे है। सलोनी का कहना है कि उसके परिजन उसे देह व्यापार में धकेलना चाहते है।

Home / Jaipur / लड़की के परिजनों ने किया शादी मानने से इंकार, फिर हुआ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो