जयपुर

देर रात हवा में विमान की विंडशील्ड टूटी, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर से मुंबई के लिए रविवार रात रवाना हुए विमान का हवा में विंडशील्ड टूट गया। इस कारण उसे वापस जयपुर लाया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

जयपुरMay 30, 2023 / 10:17 am

Kirti Verma

जयपुर. जयपुर से मुंबई के लिए रविवार रात रवाना हुए विमान का हवा में विंडशील्ड टूट गया। इस कारण उसे वापस जयपुर लाया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार मुंबई के लिए इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट रात 11 बजे जयपुर से रवाना हुई थी। आधे घंटे बाद पायलट को फ्लाइट में तकनीकी खामी महसूस हुई। पड़ताल में विंडशील्ड में क्रेक का अंदेशा हुआ। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एटीसी को दी। इसके बाद फ्लाइट को वापस जयपुर लाया गया और एटीसी ने फुल इमरजेंसी घोषित कर फ्लाइट को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा। विंडशील्ड टूटने का अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बर्ड हिट का अंदेशा जताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

हो गई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में सुलह!

पहले घबराए फिर हंगामा
फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 190 लोग सफर कर रहे थे। जैसे ही यात्रियों को इसकी सूचना मिली तो एकबारगी सब घबरा गए, जब पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई तब उन्होंने राहत की सांस ली। वैकल्पिक इंतजाम नहीं करने पर यात्रियों ने हंगामा किया तब एयरलाइंस ने रात एक बजे उन्हें दूसरी फ्लाइट से मुंबई रवाना किया।

यह भी पढ़ें

पेट्रोल और डीजल की महंगाई से फिलहाल नहीं मिलेगी राहत

Home / Jaipur / देर रात हवा में विमान की विंडशील्ड टूटी, जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.