scriptgoogle (गूगल) की बड़ी घोषणा, जल्द एड्रॉयड (android) 11 होगा लॉन्च | big announcement of google, soon android android 11 will be launch | Patrika News
जयपुर

google (गूगल) की बड़ी घोषणा, जल्द एड्रॉयड (android) 11 होगा लॉन्च

-एंड्रॉयड फील्ड में हो रहे हैं बदलाव

जयपुरOct 12, 2019 / 10:14 pm

Khusendra Tiwari

google (गूगल) की बड़ी घोषणा, जल्द एड्रॉयड (android) 11 होगा लॉन्च

google (गूगल) की बड़ी घोषणा, जल्द एड्रॉयड (android) 11 होगा लॉन्च

– जल्द आने वाला एंड्रॉयड ११
– गूगल ने की पुष्टि

जयपुर. एड्रॉयड (android)की दुनिया में इन दिनों काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां गूगल (google) ने लेटेस्ट अपडेट दी है , कि आने वाले समय में सभी स्मार्टफोन्स एड्रॉयड 10 (android) पर चलेंगे। वहीं अब यह भी सूचना आ रही है जल्द ही गूगल (google) अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम (android) एड्रॉयड 11 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टेक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार (android) एड्रॉयड 10 के आधिकारिक तौर पर सितंबर 2019 में जारी होने के बाद अब गूगल के इसके साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम (android) एड्रॉयड 11 को जारी करने की घोषणा कर दी थी। वहीं दूसरी तरफ देंखे, तो गूगल (google) का एड्रॉयड (android) 10 भी अभी एक सीमित रेंज के स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। जानकारी के अनुसार गूगल की ओर से नए ओएस की सूचना अक्टूबर के अंत में हुई एंड्ऱॉयड (android) डेव समिट में मिली है। गूगल (google) ने इस इवेंट में ना सिर्फ नए ओएस एड्रॉयड 11 को लेकर चर्चा की। वहीं इसके फीचर स्कॉप्ड स्टोरेज के बारे में भी टेक एक्सपट्र्स को जानकारी दी है। टेक एक्सपट्र्स का कहना है कि गूगल की इन तैयारियों से लगता है कि जैसे एड्रॉयड (android) 11 एड्रॉयड (android) 1० का पीछा कर रहा हो। टेक वल्र्ड में इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि गूगल रिलीज़ से पहले एड्रॉयड (android) 11 नाम की पुष्टि कर रहा है, क्योंकि इससे पहले टेक कंपनी ने सॉफ़्टवेयर का उल्लेख करने के लिए कोड नामों का उपयोग किया था। उदाहरण के तौर पर एड्रॉयड (android) 10 के लिए एड्रॉयड (android) क्यू, एड्रॉयड (android) 9 को पी और इसी तरह से नामों से जाना गया था। टेक एक्सपट्र्स का कहना है कि गूगल की ओर से जब एड्रॉयड १० लॉन्च किया गया, तो उन्होंने इस ओएस को न्यूमेरिकल नंबर से पुकारने के बजाए इसे कोड के जरिए समझाने की कोशिश की थी। हालांकि यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही एड्रॉयड ११ को भी आने वाले टेक कॉन्फ्रेंसेज में कोड नेम से पुकारेगा। यह भी महत्वपूर्ण है कि एड्रॉयड (android) 10 को रिलीज़ होने से कुछ हफ्ते पहले ही पुष्टि की गई थी, लेकिन हम एड्रॉयड(android) 11 को पहले से ही जानते हैं । ऐसे में यह संभवाना लगाना जरूरी है कि बहुत ही जल्द एड्रॉयड ११ लोगों के बीच दस्तक देगा। हां सबसे महत्वपूर्ण यह भी है कि लोग अब जल्द ही दुनियाभर के लोग गूगल (google) के नए ओएस एड्रॉयड ११ के नए फीचर स्कॉप्ड स्टोरेज को लेकर भी उत्सुकता दिखाएंगे, ऐसे में गूगल (google) शायद यह कोशिश करें, कि नए ओएस को लेकर जल्द ही परदा उठाया जाए।
पत्रिका टेक डेस्क की रिपोर्ट

Home / Jaipur / google (गूगल) की बड़ी घोषणा, जल्द एड्रॉयड (android) 11 होगा लॉन्च

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो