scriptअर्थव्यवस्था को कोरोना संकट से उबारना बड़ी चुनौती | Big challenge to get the economy out of the Corona crisis | Patrika News
जयपुर

अर्थव्यवस्था को कोरोना संकट से उबारना बड़ी चुनौती

लॉकडाउन का असर

जयपुरApr 12, 2020 / 12:33 am

Jagmohan Sharma

jaipur

अर्थव्यवस्था को कोरोना संकट से उबारना बड़ी चुनौती

पत्रिका: कोरोना महामारी से हुए नुकसान को आप कैसे आंकते हैं। इससे कैसे निकलना संभव होगा?
जवाब: कोरोना महामारी से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था ठप हो गई है। भारतीय अर्थव्यवस्था भी इससे अछूती नहीं है। सभी छोटे से लेकर बड़े उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। इससे पार पाने के लिए सरकार को सेक्टर के आधार पर रणनीति और राहत पैकेज देना होगा। सरकार को अभी राजकोषीय घाटा की चिंता छोड़कर बाजार में तरलता बढ़ाने पर काम करना होगा। अगर कोरोना पर जल्द काबू पा लिया गया तो भी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में कम से कम एक साल का वक्त लगेगा।
पत्रिका: देश में बढ़ती बेरोजगारी से निपटने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
जवाब: देश में कंपिनयों का काम ठप होने से एकदम से बेरोजगारी बढ़ी है। अभी सरकार और उद्योग जगत अपने कर्मचारियों व मजदूरों को हर संभव सहयता दे रहे हैं। कई ऐसे सेक्टर हैं जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलता है। उनमें से एक रियल एस्टेट सेक्टर भी है। सरकार अगर इस सेक्टर को विशेष पैकेज देती है तो जल्द से जल्द बढ़ती बेरोजगारी पर काबू पाने में मदद मिलेगी।

Home / Jaipur / अर्थव्यवस्था को कोरोना संकट से उबारना बड़ी चुनौती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो