scriptसोशल मीडिया के मैदान में पिछड़े दिग्गज नेता, 1 हजार से भी कम है फॉलोअर | Big leaders lag behind in social media, have less than 1 thousand followers | Patrika News
जयपुर

सोशल मीडिया के मैदान में पिछड़े दिग्गज नेता, 1 हजार से भी कम है फॉलोअर

डूंगरपुर-बांसवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया के एक्स पर सबसे कम 144 फॉलोअर हैं। उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीना के 613 और भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के 978 फॉलोअर हैं।

जयपुरApr 28, 2024 / 02:28 pm

Akshita Deora

राजनीति के दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर फैन फॉलोइंग के मामले में पिछड़े हुए हैं। वहीं कई प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिनके लाखों फॉलोअर हैं। डूंगरपुर-बांसवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीया के एक्स पर सबसे कम 144 फॉलोअर हैं। उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीना के 613 और भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत के 978 फॉलोअर हैं।

इन प्रत्याशियों के लाखों में फॉलोअर

ओम बिरला के सर्वाधिक 6 लाख 63 हजार, गजेंद्र सिंह शेखावत के 5 लाख 86 हजार, कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी के 5 लाख 81 हजार, भाजपा के कैलाश चौधरी के 1 लाख 78 हजार, भाजपा के सीपी जोशी के 1 लाख 22 हजार, पीपी चौधरी के 1 लाख 2 हजार और वैभव गहलोत के 1 लाख 13 हजार फॉलोअर हैं।

इनके हजारों में फॉलोअर

राजकुमार रौत के एक्स पर 69 हजार, दुष्यंत सिंह के 59300, संगीता बेनीवाल के 16500, करण सिंह के 11400, प्रहलाद गुंजल के 19100, उदयलाल आंजना के 36900, हरीश मीणा के 47900, सुखबीर सिंह जौनापुरिया के 23100, लुंबाराम के 2672 और दामोदर अग्रवाल के 2823 फॉलोअर हैं।

Home / Jaipur / सोशल मीडिया के मैदान में पिछड़े दिग्गज नेता, 1 हजार से भी कम है फॉलोअर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो