script90 दिनों बाद राज्य को दूसरी लहर से बड़ी राहत | Big relief to the state from the second wave after 90 days | Patrika News
जयपुर

90 दिनों बाद राज्य को दूसरी लहर से बड़ी राहत

90 दिनों बाद राज्य को दूसरी लहर से बड़ी राहत प्रदेश में मिले 277 नए कोरोना मरीज अब एक्टिव केस रहे 6467आठ जिलों से नहीं मिला कोई नया संक्रमित16 जिलों में 10 से कम रही नए मरीजों की संख्याहालांकि 20 मरीजों की संक्रमण से मौत दर्ज

जयपुरJun 14, 2021 / 07:47 pm

Tasneem Khan

 Big relief to the state from the second wave after 90 days

Big relief to the state from the second wave after 90 days

Jaipur प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बड़ी राहत सोमवार को मिली, जब 90 दिनों बाद एक दिन में नए संक्रमितों की संख्या 300 से कम रही। सोमवार को प्रदेश में 277 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए। इससे पहले 16 मार्च को यह संख्या 300 से कम यानी 241 रही थी। वहीं 17 मार्च को यह 313 और 18 मार्च को 327 रही। इसके बाद से एक दिन में नए मरीजों की संख्या अपने अधिकतम स्तर तक रही। अब जाकर कुछ राहत प्रदेश को मिलने लगी है। हालांकि सोमवार को भी 20 मरीजों की संक्रमण से मौत दर्ज की गई, लेकिन नए संक्रमण में हर जिले से अच्छी खबर मिली। प्रदेश के आठ जिलों में कोई नया संक्रमित दर्ज नहीं हुआ तो 16 जिले ऐसे रहे, जहां नए कोरोना पॉजिटिव 10 से कम दर्ज हुए। एक्टिव केस घटकर 6467 ही रह गए हैं।
इन जिलों में शून्य रही संख्या
जालौर, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, बूंदी, बांसवाड़ा, धौलपुर और डूंगरपुर जिलों में कोई नया कोरोना पॉजिटिव दर्ज नहीं हुआ है।

यहां मिले संक्रमित
कोरोना के जयपुर में 60, अलवर में 37, हनुमानगढ़ 25, जोधपुर 22, दौसा 20, श्रीगंगानगर 16, बीकानेर 15, झुंझुनूं 14, सीकर 12, सिरोही 8, अजमेर 6, जैसलमेर 6, चूरू 5, कोटा 5, पाली 4, बारां 4, प्रतापगढ़ 3, बाड़मेर 3, उदयपुर 3, भरतपुर 2, भीलवाड़ा 2, चित्तौड़गढ़ 2, करौली, नागौर और टोंक से एक-एक नया मरीज मिला है।
यहां हुई मौतें
जयपुर में 6, बीकानेर में 4, उदयपुर में 3, राजसमंद 2, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, टोंक, चित्तौड़गढ़ और हनुमानगढ़ में एक-एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।

Home / Jaipur / 90 दिनों बाद राज्य को दूसरी लहर से बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो