scriptबिगब्लॉक बिल्डिंग को 27.14 करोड़ रुपए की सब्सिडी | bigbloc gets subsidy | Patrika News
जयपुर

बिगब्लॉक बिल्डिंग को 27.14 करोड़ रुपए की सब्सिडी

दूसरे चरण के लिए सब्सिडी अतिरिक्त होगी

जयपुरMar 29, 2024 / 12:57 am

Jagmohan Sharma

jaipur

बिगब्लॉक बिल्डिंग को 27.14 करोड़ रुपए की सब्सिडी

मुंबई. बिगब्लॉक बिल्डिंग एलिमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को प्रोत्साहन पैकेज योजना-2019, महाराष्ट्र सरकार के तहत 27.14 करोड़ रुपये की सब्सिडी के लिए पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। महाराष्ट्र राज्य सरकार से सब्सिडी की प्राप्ति महाराष्ट्र के पालघर में वाडा में कंपनी की एएसी ब्लॉक परियोजना के प्रथम चरण के पूरा होने के संबंध में है। वाडा परियोजना का द्वितीय चरण अभी चल रहा है और कंपनी का लक्ष्य परियोजना पूरा होने के बाद सब्सिडी लाभ प्राप्त करना है। द्वितीय चरण की सब्सिडी इस सब्सिडी के अतिरिक्त होगी। परियोजना के प्रथम चरण के लिए कुल स्वीकार्य सब्सिडी 27.14 करोड़ रुपए 01 मई, 2023 से 10 वर्ष की अवधि के लिए है। औद्योगिक प्रोत्साहन सब्सिडी के तहत प्रदान सब्सिडी का लाभ महाराष्ट्र में बिक्री पर 100% एसजीएसटी छूट, ब्याज सब्सिडी, बिजली शुल्क का भुगतान करने से छूट (10 साल के लिए), पावर टैरिफ सब्सिडी (3 साल) के रूप में से उठाया जा सकता है। कंपनी का लक्ष्य द्वितीय चरण में वाडा संयंत्र की एएसी ब्लॉकों की उत्पादन क्षमता मौजूदा 2.5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष से दोगुना करके 5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष करना है। द्वितीय चरण के पूरा होने के बाद, वाडा संयंत्र की कुल उत्पादन क्षमता बढ़कर 5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष हो जाएगी। पूरी क्षमता पर, वाडा संयंत्र से रुपये से 160 करोड़ रुपए प्रति वर्ष अधिक का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है।
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के अध्यक्ष नारायण साबू ने कहा कि, वाडा, महाराष्ट्र में विस्तार और एससीजी ग्रुप के साथ संयुक्त उद्यम परियोजनाओं को तुरंत पूरा करना हमारे समर्पण को रेखांकित करता है। एससीजी ग्रुप के साथ हमारी साझेदारी तकनीकी और वाणिज्यिक विशेषज्ञता के आदान-प्रदान, आपसी विकास को बढ़ावा देने और भारतीय बाजार के लिए उन्नत निर्माण सामग्री पेश करने पर जोर देती है।

Home / Jaipur / बिगब्लॉक बिल्डिंग को 27.14 करोड़ रुपए की सब्सिडी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो