scriptबीसलपुर बांध में पानी की कमी,जयपुर शहर के लिए बना 165 करोड का कंटीजेंसी प्लान,,,खुदेंगे 600 से ज्यादा नए टयूबवैल | bisalpur | Patrika News
जयपुर

बीसलपुर बांध में पानी की कमी,जयपुर शहर के लिए बना 165 करोड का कंटीजेंसी प्लान,,,खुदेंगे 600 से ज्यादा नए टयूबवैल

पानी की किल्लत दूर करने की कवायद
भेजा जाएगा राज्य सरकार को

जयपुरSep 18, 2021 / 10:44 am

PUNEET SHARMA

13 जिलों में कल से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश।

13 जिलों में कल से फिर शुरू होगी झमाझम बारिश।


जयपुर।
मानसून की सुस्ती के कारण इस बार बीसलपुर बांध में पानी की कम आवक हुई। जयपुर शहर की पेयजल सप्लाई में कटौती शुरू हो गई है। आने वाले महीनों में यह कटौती 15 प्रतिशत तक बढ सकती है। जिससे जयपुर शहर में रह रहे लोगों को सप्लाई के समय कम दबाव व अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंचने जैसी समस्याओं से जूझना पड सकता है। पेयजल उपभोक्ताओं को बांध में पानी कम होने पर ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए जयपुर शहर जलदाय विभाग ने 165 करोड रुपए का कंटीजेंसी प्लान तैयार कर लिया है। जिससे अगले वर्ष अगस्त तक जयपुर शहर की 35 लाख की आबादी में प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 127 लीटर पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके। इस कंटीजेंसी प्लान को अगले सप्ताह राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
जलदाय अधिकारियों का कहना है कि नए खुदे नलकूपों को स्वच्छ जलाशयों से जोडा जाएगा। जिससे कम दबाव से पानी आने की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं नलकूपों के गहरा होने से ज्यादा पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी। जलदाय अधिकारियों का यह भी कहना है कि अभी शहर की पेयजल व्यवस्था की प्रतिदिन शाम को समीक्षा की जा रही है।
प्रस्तावित कंटीजेंसी प्लान का खाका
610 नए नलकूप
506 नलकूपों को गहरा करना
748 नलकूपों को स्वच्छ जलाशयों से जोडना
वर्तमान स्थिति
3252—वर्तमान में शहर में नलकूप
808—स्वच्छ जलाशयों से जुडे नलकूप
444—सीधे पाइप लाइन से जुडे नलकूप—
1595—शहर में हैंडपंप—
वर्तमान में प्रति व्यक्ति पेयजल सप्लाई—133 लीटर

Home / Jaipur / बीसलपुर बांध में पानी की कमी,जयपुर शहर के लिए बना 165 करोड का कंटीजेंसी प्लान,,,खुदेंगे 600 से ज्यादा नए टयूबवैल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो