scriptWatch: छलकने को बेताब ‘बीसलपुर‘ बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, सभी तैयारियां पूरी | Bisalpur Dam Gate Open After Heavy Rain in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Watch: छलकने को बेताब ‘बीसलपुर‘ बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट, सभी तैयारियां पूरी

Bisalpur Dam Gate Open: बीसलपुर बांध के गेट ( Bisalpur Dam ) कभी भी खोले जा सकते हैं। बांध छलकने ( Bisalpur Dam Overflow ) में सिर्फ 159 सेमी का ही फासला रह गया है…

जयपुरAug 17, 2019 / 09:38 am

dinesh

bisalpur dam

जयपुर/राजमहल/टोंक। प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है कि बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) कभी भी छलक सकता है। बीसलपुर बांध के केचमेंट एरिया भीलवाड़ा, चित्तौड़, राजसमंद, अजमेर व टोंक जिले में पिछले 2 दिनों से झमाझम बारिश का दौर चलने के कारण बांध में पानी की आवक ( Heavy Rain in Rajasthan ) लगातार जारी है। बीते 24 घंटों में बांध में पानी की बंपर आवक हुई है। जिससे एक ही दिन में बांध का जलस्तर पौने दो मीटर से ज्यादा बढ़ गया है। बांध के केचमेंट एरिया से हो रही पानी की आवक को मध्य नजर रखते हुए बीसलपुर बांध के गेट ( Bisalpur Dam Gate Open ) कभी भी खोले जा सकते हैं। बांध छलकने ( Bisalpur Dam Overflow ) में सिर्फ 159 सेमी का ही फासला रह गया है।

 

बांध के गेट खोलने को लेकर सभी तैयारियां पूरी ( Bisalpur Dam Water Level )
बांध के गेट खोलने को लेकर बीसलपुर बांध परियोजना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बंपर पानी की आवक को देखते हुए आज रात या फिर कल सुबह तक बांध के गेट खोलकर बनास में पानी की निकासी की जा सकती है। बीसलपुर बांध परियोजना के सहायक अभियंता मनीष बंसल के अनुसार बीसलपुर बांध का गेज शनिवार सुबह तक 314 आरएल मीटर पार कर गया है। जिसमें 27.184 टीएमसी पानी का भराव हो चुका है जो कुल जलभराव का लगभग 70 फीसदी पानी बांध में भर चुका है।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान में आज भी अति भारी बारिश का अलर्ट, अब सेना ने संभाला मोर्चा, कई इलाके जलमग्न

 

इसी प्रकार भीलवाड़ा जिले में बनास नदी पर स्थित बांध के जल भराव में सहायक त्रिवेणी का गेज लगातार घटकर शनिवार सुबह 4.50 गेज दर्ज किया गया है। लेकिन बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो