scriptBisalpur Dam: बीसलपुर से आई खुशखबरी, 15 अगस्त 2022 तक पानी का हुआ इंतजाम | bisalpur dam water level latest update | Patrika News
जयपुर

Bisalpur Dam: बीसलपुर से आई खुशखबरी, 15 अगस्त 2022 तक पानी का हुआ इंतजाम

राजस्थान में सितंबर की बारिश बांधों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस माह 40 से ज्यादा सूखे बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई।

जयपुरSep 20, 2021 / 07:35 pm

Vinod Chauhan

बीसलपुर से आई खुशखबरी, 15 अगस्त 2022 तक पानी का हुआ इंतजाम

Bisalpur Dam

जयपुर। Bisalpur Dam Update: राजस्थान में सितंबर की बारिश बांधों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस माह 40 से ज्यादा सूखे बांधों में पानी की आवक शुरू हो गई। बड़ी बात यह है कि बीसलपुर बांध के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। पिछले तीन दिन से जारी पानी की आवक से बांध का जलस्तर 311.1 आरएल मीटर को पार कर गया है। बांध के भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी नदी 3.60 मीटर की ऊंचाई पर चल रही है और सोमवार को भीलवाड़ा और चित्तौड़ में अच्छी बारिश हो रही है। इन दोनों स्थानों का पानी बीसलपुर में आता है। जलदाय विभाग की माने तो बीसलपुर से वर्तमान में जारी कटौती के हिसाब से 311.1 आरएल मीटर पानी 15 अगस्त 2022 तक दिया जा सकता है। उधर, यह भी दावा किया जा रहा है कि जलस्तर 312 आरएल मीटर को पार करता है तो बांध से हो रही कटौती बंद की जा सकती है। 312 आरएल मीटर आते ही जयपुर-अजमेर के अलावा अन्य क्षेत्रों के लिए बीसलपुर बांध के सालभर के पानी का इंतजाम हो जाएगा।
दो दौर बारिश में अब तक आया 1.88 मीटर पानी
जल संसाधन विभाग के अनुसार जुलाई में मानसून की बारिश शुरू होने से पहले बांध का जलस्तर 309.36 आरएल मीटर पर था। उसके बाद पहले दौर की बारिश में जलस्तर 31.82 आरएल मीटर तक पहुंच गया। बीच में मानसून कमजोर पड़ने के बाद जलस्तर 310.58 आरएल मीटर पर आ गया। दूसरे दौर की बारिश की शुरूआत के साथ ही 3 सितंबर को जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। 20 सितंबर को जलस्तर 311 आरएल मीटर को पार कर गया। जल संसाधन विभाग की माने तो इस मानसून अब तक करीब 1.88 मीटर पानी की आवक हो चुकी है।
बांध से हो रही 5 प्रतिशत पानी की कटौती
बीसलपुर बांध से जलदाय विभाग वर्तमान में 5 प्रतिशत पेयजल की कटौती कर रहा है। इसका असर जयपुर में कम और अजमेर जिले में ज्यादा दिखाई दे रहा है। जिले के कई इलाकों में जलदाय विभाग 72 घंटे के अंतराल में एक बार पेयजल आपूर्ति कर रहा है। यदि बांध में पानी की आवक शुरू नहीं होती तो जलदाय विभाग जयपुर व अजमेर सहित अन्य स्थानों पर 20 से 25 प्रतिशत तक कटौती शुरू कर देता।
6 अगस्त तक हुई 101 सेंटीमीटर की आवक
जल संसाधन विभाग की माने तो 6 अगस्त तक मानसून की झमाझम बारिश के चलते 101 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी थी। मानसून से पहले जलस्तर 309.36 मीटर था, जो 6 अगस्त तक 310.37 हो गया था।
बांध पर पांच बार चली चादर
बीसलपुर बांध पर अब तक पांच बार चादर चल चुकी है और इस बार भी चादर चलने का इंतजार शुरू हो गया है। त्रिवेणी से पानी की लगातार आवक के कारण चादर चलने की उम्मीद जगी है। बता दें कि बांध का कुल जलस्तर 315.50 मीटर है। जल संसाधन विभाग की माने तो वर्ष 2004 में पहली बार चादर चली थी। उसके बाद वर्ष 2006, 2014, 2016 और वर्ष 2019 में चादर चली थी। पिछली बार चादर चलने के दौरान जल संसाधन विभाग को बांध के सभी गेट खोलने पड़े थे। करीब 20 दिन तक बांध से पानी बाहर निकाला गया था।

Home / Jaipur / Bisalpur Dam: बीसलपुर से आई खुशखबरी, 15 अगस्त 2022 तक पानी का हुआ इंतजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो