scriptबर्बाद नहीं होगा बीसलपुर का पानी, अब जाएगा ईसरदा बांध में, निर्माण कार्य हुआ शुरू | Bisalpur Water will be brought in Isarda Dam, Construction Start | Patrika News

बर्बाद नहीं होगा बीसलपुर का पानी, अब जाएगा ईसरदा बांध में, निर्माण कार्य हुआ शुरू

locationजयपुरPublished: Jan 21, 2020 09:25:44 am

Submitted by:

dinesh

बारिश के दौरान बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) का अतिरिक्त पानी व्यर्थ नहीं बहेगा।  जल संसाधन विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए ईसरदा बांध ( Isarda Dam ) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह बांध बनने के बाद बीसलपुर से अतिरिक्त पानी इसमें लाया जाएगा…

bisalpur0.jpg

जलसंसाधन विभाग को मिले नए मुख्य अभियंता

जयपुर। अब बारिश के दौरान बीसलपुर बांध ( Bisalpur Dam ) का अतिरिक्त पानी व्यर्थ नहीं बहेगा। जल संसाधन विभाग ने इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए ईसरदा बांध ( Isarda Dam ) का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। यह बांध बनने के बाद बीसलपुर से अतिरिक्त पानी इसमें लाया जाएगा। इससे दौसा समेत कई जिलों के लोगों की पेयजल समस्या दूर हो सकेगी। जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की सोमवार को सचिवालय में बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला ने यह जानकारी दी। कल्ला ने बताया कि घोषणाओं के विभागवार क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
व्यर्थ बह गया था 96 टीएमसी पानी
इस बार प्रदेश में अच्छी बारिश के बीच बीसलपुर बांध में 96 टीएमसी पानी की अतिरिक्त आवक हुई थी। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 38.70 टीएमसी है, ऐसे में वहां से जितना अतिरिक्त पानी निकला, उससे बीसलपुर बांध तीन बार भर सकता था। इससे कई साल तक जयपुर की प्यास बुझाई जा सकती थी। प्रबंध होता तो व्यर्थ बहे पानी को रामगढ़ बांध में भी लाया जा सकता था। ऐसे में
अगले साल भी बारिश अच्छी होने पर पानी व्यर्थ ही बहने के आसार हैं। बीसलपुर बांध से 90 किलोमीटर दूर ईसरदा बांध का निर्माण शुरू तो हुआ है लेकिन बांध 3 साल में बनकर तैयार होगा।
इसके बाद ही बीसलपुर के अतिरिक्त पानी को सहेजा जा सकेगा। हालांकि बीसलपुर से अतिरिक्त पानी जयपुर लाया जा सकता है पर यहां पेयजल संग्रहण तंत्र कमजोर है। जयपुर की जरूरत 600 एमएलडी प्रतिदिन है लेकिन संग्रहण की व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रतिदिन 450 एमएलडी पानी ही लिया जा रहा है। इसके अलावा ट्यूबवैल से आपूर्ति हो रही है। अब सूरजपुरा पंपिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाने की तैयारी हो रही है ताकि जयपुर को 600 एमएलडी से ज्यादा पानी मिल सके।
1800 करोड़ की लागत से तीन साल में तैयार होगा ईसरदा बांध
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ईसरदा बांध के निर्माण पर 1800 करोड़ की लागत आएगी। बांध तीन साल में बनकर तैयार होगा। इसकी भराव क्षमता 10.45 टीएमसी है। यदि इसमें बीसलपुर बांध से अतिरिक्त पानी को लाया जाता है तो दौसा और टोंक जिले की प्यास बुझाई जा सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो