scriptभाजपा जनसंघ की सोच आरक्षण विरोधी | BJP Jan Sangh's thinking anti reservation | Patrika News
जयपुर

भाजपा जनसंघ की सोच आरक्षण विरोधी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरक्षण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा—जनसंघ की पैदाइश ही आरक्षण विरोधी सोच से हुई है। मदन दिलावर आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है, ऐसे आरोपों पर हंसी आती है।

जयपुरFeb 27, 2020 / 10:54 pm

Prakash Kumawat

BJP Jan Sangh's thinking anti reservation

भाजपा जनसंघ की सोच आरक्षण विरोधी

भाजपा जनसंघ की सोच आरक्षण विरोधी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरक्षण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा—जनसंघ की पैदाइश ही आरक्षण विरोधी सोच से हुई है। मदन दिलावर आरोप लगाते हैं कि कांग्रेस आरक्षण विरोधी है, ऐसे आरोपों पर हंसी आती है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट बहस का जवाब देते वक्त नेता प्रतिपक्ष की ओर कहा कि आपकी पार्टी की तो पैदाइश ही आरक्षण विरोधी सोच से हुई, मैंने गरीब सवर्णों को 14 फीसदी आरक्षण के लिए वाजपेयी को चिट्ठी लिखी थी। हम चाहते हैं कि केन्द्र सरकार की नौकरियों में आर्थिक पिछ़ड़ों को भी आरक्षण मिले। क्यों नहीं सब मिलकर केंद्र से मांग की करें।
विपक्ष भी इस मामले में मदद करें। मुख्यमंत्री ने केंद्र से ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजस्थान मॉडल लागू करने की मांग की। सीएम गहलोत ने कहा कि हमने आते ही पहली बार गौपालन विभाग बनाया, गायों के लिए अनुदान दिया, लेकिन भाजपा गाय के नाम पर राजनीति कर रही है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर इशारा करते हुए कहा कि आप नेता प्रतिपक्ष हैं हम आपका सम्मान करते हैं, आपकी तरह नहीं है कि यह कहें कि छोड़कर चला जाउंगा।
उन्होंने जलशक्ति् योजना में केंद्र सरकार से 90 फीसदी पैसा देने की मांग करते हुए कहा कि हर घर तक नल का पानी पहुंचाने में केंद्र केवल 50 फीसदी पैसा दे रहा है, 50 फीसदी पैसा अपर्याप्त, इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। सीएम ने भाजपा विधायकों से इस मुद्दे को केन्द्र में उठाने का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि मार्च तक भिखारी पुनर्वास केंद्र शुरु हो जाएगा भिखारी पुनर्वास पर कानून पहले ही बन चुका था। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि भाजपा राज में इस पर काम क्यों नहीं हुआ? किसान कर्ज माफी मेें भाजपा राज में घोटाले सामने आए, कृषक साथी योजना में हम पूरी जांच पड़ताल करके 67 लाख किसानों के आवेदन आए उनमें से 64 लाख किसानों को सहायता की।
सीएम ने कहा कि टैगोर ने कहा था मानवता राष्ट्रवाद से बड़ी है, आज क्या माहौल है, भाजपा के लोग गांधी की बातें करने लगे हैं, आप गांधी और गोड़से को साथ लाते हो, गांधी के साथ गोडसे की बात करते हो आपकी दाद देनी पड़ेगी, देश नहीं झुकने दूंगा के नारे देने वाले आज एयर इंडिया, एलआईसी बेच रहे हैं, सुब्रहमण्यम स्वामी जो हमारे खिलाफ रहते है। स्वामी ने एयर इंडिया बेचने को देश विरोधी कदम बता रहे हैं।

Home / Jaipur / भाजपा जनसंघ की सोच आरक्षण विरोधी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो