scriptभाजपा का घोषणा पत्र : मध्यप्रदेश से ‘कॉपी’ कर राजस्थान में किया ‘पेस्ट’ | BJP Manifesto | Patrika News
जयपुर

भाजपा का घोषणा पत्र : मध्यप्रदेश से ‘कॉपी’ कर राजस्थान में किया ‘पेस्ट’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जारी किया घोषणा पत्र

जयपुरNov 16, 2023 / 06:19 pm

Bhavnesh Gupta

भाजपा का घोषणा पत्र : मध्यप्रदेश से 'कॉपी' कर राजस्थान में किया 'पेस्ट'

भाजपा का घोषणा पत्र : मध्यप्रदेश से ‘कॉपी’ कर राजस्थान में किया ‘पेस्ट’

भवनेश गुप्ता
जयपुर। भाजपा की ओर से राजस्थान के लिए जारी घोषणा पत्र में कॉपी-पेस्ट भी नजर आया। भाजपा ने मध्यप्रदेश में जो घोषणा पत्र जारी किया, उसमें से कई घोषणा राजस्थान में भी रिपीट की गई।
ये घोषणाएं कॉपी-पेस्ट
1- आईआईटी की तर्ज पर आरआईटी- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आरआईटी) खोलेंगे।
2- एमपी लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर लाडो प्रोत्साहन योजना : इसके तहत 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड हर नवजात बेटी को दिया जाएगा। इसमें छठी क्लास में 6 हजार रुपए, नौंवी क्लास में 8 हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार में, 12वीं क्लास में 14 हजार रुपए, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए और 21 साल की होने पर 1 लाख रुपए अकाउंट में डिपोजिट होगा।
3- एम्स की तर्ज पर रिम्स (आरआईएमएस) : हर संभाग में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आरआईएमएस) शुरू करेंगे।
4- गेहूं की खरीद : गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। एमपी में इसी दर पर खरीद का वादा किया है।
5- गैस सिलेंडर : गरीब महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर। एमपी में भी उज्जवला और लाडली बहनों को इस दर पर गैस सिलेंडर।
6. छात्राओं को मुफ्त शिक्षा : गरीब परिवार की बालिकाओं को केजी से स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा। मध्यप्रदेश के घोषणा पत्र में भी यही।

Hindi News/ Jaipur / भाजपा का घोषणा पत्र : मध्यप्रदेश से ‘कॉपी’ कर राजस्थान में किया ‘पेस्ट’

ट्रेंडिंग वीडियो