जयपुर

जयपुर : Corona संकटकाल में इस BJP विधायक की अनूठी पहल, जानें क्यों हो रही सराहना?

जयपुर : Corona संकटकाल में इस BJP विधायक की अनूठी पहल, जानें क्यों हो रही सराहना?

जयपुरMay 16, 2021 / 01:51 pm

Nakul Devarshi

जयपुर।
कोरोना संकट काल के दौरान कोरोना संक्रमित मरीज़ों के परिजनों का अपने अपनों की अस्थियां गंगा में विसर्जित करना परेशानी का सबब बना हुआ है। इन्हीं विकत परिस्थितियों के बीच चौमूं से भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में एक सराहनीय व अनूठी पहल शुरू की है।


चौमूं विधायक रामलाल शर्मा ने कोरोना काल की विषम परिस्थितियों को देखते हुए मृतकों के अस्थि कलशों को गंगा में विसर्जित करने के लिए अस्थि कलश संग्रहण केंद्र शुरू करवाया है।

शर्मा ने बताया कि शाम 4 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन गढ़ गणेश मंदिर के पास स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में अस्थि कलश रखवाये जा सकते हैं। जब परिस्थितियां अनुकूल होंगी तब बस के जरिए हरिद्वार गंगा में पुण्य आत्माओं के अस्थि कलशों को विसर्जित करने के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसका तमाम खर्चा भी वे खुद ही उठाएंगे। गौरतलब है कि पिछली बार भी इसी कोरोना संक्रमण के चलते लोग अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए थे और विधायक ने ही इन अस्थि कलशों को बसों के जरिए हरिद्वार गंगा घाट में विसर्जित करवाया था।

Home / Jaipur / जयपुर : Corona संकटकाल में इस BJP विधायक की अनूठी पहल, जानें क्यों हो रही सराहना?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.