scriptभाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में राजस्थान की अहम भूमिका | Bjp National President Election Rajasthan Bjp Key Role | Patrika News
जयपुर

भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में राजस्थान की अहम भूमिका

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन 20 जनवरी को दिल्ली में होगा। कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का निर्वाचन तय माना जा रहा है। नड्डा के निर्वाचन में राजस्थान की भी अहम भूमिका रहेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए है। पूनियां के अलावा राष्ट्रीय परिषद के कई नेता भी दिल्ली में ही डटे हुए हैं।

जयपुरJan 19, 2020 / 05:20 pm

Umesh Sharma

भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में राजस्थान की अहम भूमिका

भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में राजस्थान की अहम भूमिका

जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्वाचन 20 जनवरी को दिल्ली में होगा। कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का निर्वाचन तय माना जा रहा है। नड्डा के निर्वाचन में राजस्थान की भी अहम भूमिका रहेगी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पिछले तीन दिनों से दिल्ली में ही डेरा डाले हुए है। पूनियां के अलावा राष्ट्रीय परिषद के कई नेता भी दिल्ली में ही डटे हुए हैं।
भाजपा ने पिछले दिनों ही 25 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की घोषणा की थी। ये भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल होंगे। इन सभी सदस्यों के समर्थन की चिट्ठी लेकर पूनियां दिल्ली पहुंचे हैं। सुबह 10 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल होगा और दोपहर दो बजे नाम की घोषणा की जाएगी।
ये हैं भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य

प्रदेशभर से 25 नेताओं को राष्ट्रीय परिषद में चुना गया है। एक लोकसभा सीट से एक सदस्य का निर्वाचन हुआ है। इसमें श्रीगंगानगर से अशोक नागपाल, बीकानेर से विजय आचार्य, चूरू से ओम सारस्वत, झुंझुनूं से विश्वम्भर पूनियां, सीकर से विष्णु चेतानी, जयपुर ग्रामीण से महेन्द्र यादव, जयपुर से राघव शर्मा, अलवर से ज्ञानदेव आहूजा, भरतपुर से कृष्णेन्द्र कौर दीपा, करौली से राजकुमारी जाटव, दौसा से टीकमसिंह गुर्जर, टोंक से प्रभुलाल सैनी, अजमेर से धर्मेश जैन, नागौर से सी.आर. चौधरी, पाली से पुष्प जैन, जोधपुर से पूनाराम चौधरी, बाड़मेर से दिलीप पालीवाल, जालौर से रविन्द्र बालावत, उदयपुर से ताराचंद जैन, बांसवाड़ा से ओम पालीवाल, चित्तौडग़ढ़ से चुन्नीलाल धाकड़, राजसमंद से तिलक सिंह रावत, भीलवाड़ा से कालूलाल गुर्जर, कोटा से हेमराज मीणा और झालावाड़ से आनंद गर्ग को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

Home / Jaipur / भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने में राजस्थान की अहम भूमिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो