scriptअब गोष्ठियों के जरिए भाजपा जुटाएगी सीएए का समर्थन | Bjp On Caa Meeting In Jaipur | Patrika News
जयपुर

अब गोष्ठियों के जरिए भाजपा जुटाएगी सीएए का समर्थन

भाजपा ने सीएए के समर्थन में चल रहे जनजागरण अभियान के तहत अब तक घर-घर जाकर लोगों का समर्थन मांगा, अब गोष्ठिायों के जरिए भाजपा जयपुर शहर के सभी मण्डलों में नागरिकता संशोधन कानून के लिए माहौल तैयार करेगी।

जयपुरJan 17, 2020 / 07:41 pm

Umesh Sharma

अब गोष्ठियों के जरिए भाजपा जुटाएगी सीएए का समर्थन

अब गोष्ठियों के जरिए भाजपा जुटाएगी सीएए का समर्थन

जयपुर।

भाजपा ने सीएए के समर्थन में चल रहे जनजागरण अभियान के तहत अब तक घर-घर जाकर लोगों का समर्थन मांगा, अब गोष्ठिायों के जरिए भाजपा जयपुर शहर के सभी मण्डलों में नागरिकता संशोधन कानून के लिए माहौल तैयार करेगी।
भाजपा जयपुर शहर अध्यक्ष सुनील कोठारी ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस नेजिस प्रकार से आमजन में भ्रम फैलाने का प्रयास किया है उसे दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के जन-जागरण अभियान के तहत भाजपा के कार्यकर्ता लगातार घर-घर जाकर इस भ्रम को दूर करने का प्रयास कर रहे है कि यह कानून किसी की नागरिकता लेने काा नहीं बल्कि नागरिकता देने का कानून है।
गोष्ठियां करने की जिम्मेदारी सौंपी

कोठारी ने बताया कि बैठक में शहर के पदाधिकारियों को विभिन्न विधानसभाओं की जिम्मेदारियां दी गई है। जन-जागरण अभियान के समन्वयक लक्ष्मीकान्त पारीक को आदर्श नगर, जन-जागरण अभियान के सह-संयोजक रघुनाथ नरेड़ी को सांगानेर, महामंत्री नरेश शर्मा को हवामहल, राजकुमार रोहिल्ला को मालवीय नगर, राधाकृष्ण परवाल को विद्याधर नगर, गणपत यादव को बगरू, ब्रह्मकुमार सैनी को सिविल लाईन्स, शहर मंत्री राजू माथुर को किशनपोल, रामकिशन शर्मा को आमेर, ओमप्रकाश गुर्जर को झोटवाड़ा का जन-जागरण अभियान का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही जयपुर शहर कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल व शहर मंत्री मृदुला जैन को जन-जागरण अभियान की माॅनिटरिंग का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा भाजपा जयपुर शहर ने एक वक्ताओं की टीम तैयार की है जो कि स्थान-स्थान पर जाकर गोष्ठियों में सीएए की जानकारी देगी एवं भ्रांतियों को दूर करेगी।

Home / Jaipur / अब गोष्ठियों के जरिए भाजपा जुटाएगी सीएए का समर्थन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो