scriptअधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत ने दिया इस्तीफा | BL Jatavat resigns | Patrika News
जयपुर

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत ने दिया इस्तीफा

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत ने दिया इस्तीफा

जयपुरJan 16, 2021 / 09:56 pm

Rakhi Hajela


राज्य सरकार ने इस्तीफा किया स्वीकार
दो पेपर लीक हुए थे जाटावत के कार्यकाल में
और करीब एक दर्जन परीक्षाएं की गई थी स्थगित
युवा कर रहे थे बर्खास्त किए जाने की मांग
अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया है। जाटावत के इस्तीफे के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि जाटावत के इस्तीफा देने से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष की जीत हुई हैं। महासंघ ने ६ जनवरी को अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत को बर्खास्त करने को लेकर प्रदर्शन किया था, क्योंकि लगातार बोर्ड की भर्तियों में लापरवाही एवं पेपर लीक जैसे गड़बडि़यां सामने आ रही थीं। जिससे प्रदेश के बेरोजगारों में आक्रोश था। जाटावत 24 फरवरी 2018 से इस बोर्ड अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे थे। गौगौरतलब है कि जाटावत के कार्यकाल में दो प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले सामने आए थे और करीब एक दर्जन परीक्षाएं स्थगित की गई थी जिससे इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में आक्रोश था। सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने पेपरलीक समेत परीक्षार्थियों की मांगों को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मुलाकात की थी।

Home / Jaipur / अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन बीएल जाटावत ने दिया इस्तीफा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो