scriptबैंक के बाहर काला बाजार, 1300 रुपए में बिक रही 10 रुपए के नोटों की गड्डियां | Black market outside Reserve Bank of India Jaipur | Patrika News
जयपुर

बैंक के बाहर काला बाजार, 1300 रुपए में बिक रही 10 रुपए के नोटों की गड्डियां

राजस्थान में सबसे बड़े बैंक आरबीआई के बाहर नोटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है।

जयपुरJan 06, 2018 / 08:34 am

santosh

Black market
विजय शर्मा/दीपक सैनी/जयपुर। राजस्थान में सबसे बड़े बैंक आरबीआई के बाहर नोटों की जमकर कालाबाजारी हो रही है। पूछने पर खुद बैंक के ही कुछ कर्मचारी नोट लेने आने वाले लोगों को बिचौलियों का रास्ता दिखा रहे हैं। ये बिचौलिए बैंक के बाहर डेयरी बूथ और चाय की थड़ी पर सक्रिय रहते हैं, जहां नोट ‘बेचे’ जा रहे हैं। बिचौलिए 10 के नोटों की गड्डियां 1300 रुपए में बेधड़क थमा रहे हैं।
बैंक में भले ही नोट न हों लेकिन बाहर बिचौलिए अपने बैग में नोटों की गड्डियां लेकर घूमते हैं। आरबीआई के बाहर दूध की डेयरी या चाय की थड़ी पर कालाबाजारी में जितनी चाहे गड्डियां ‘खरीदी’ जा सकती हैं। राजस्थान पत्रिका की 2 दिन की पड़ताल में सामने आया कि बैंक के बाहर एक दर्जन से अधिक बिचौलिए सक्रिय रहते हैं।
ये चलती-फिरती बैंक की तरह नोटों से भरा बैग टांगकर घूमते हैं और 10, 50, 100 के नोटों की गड्डियां अधिक रुपए लेकर उपलब्ध कराते हैं। सुबह बैंक खुलने से पहले ही ये बिचौलिए बाहर आ जमते हैं। अपराह्न 4 बजे तक ‘ग्राहकों’ को पकडऩे का सिलसिला शुरू हो जाता है। इस कालाबाजारी के ऑडियो, वीडियो और फोटो पत्रिका के पास हैं।
10 की गड्डियां आरबीआई में नहीं, बाहर जितनी चाहे लो
पड़ताल में सामने आया कि 10 के नोटों की बाजार में किल्लत है। खुद आरबीआई में भी 10 के नोटों की गड्डियां नहीं मिल रही हैं। पत्रिका टीम बैंक में 10 के नोट लेने पहुंची और बैंक के बाहर गार्ड से पूछा तो उसने बाहर की रोक दिया। कहा कि 10 के नोट बैंक में नहीं हैं, दूसरे नोट मिल जाएंगे। पत्रिका टीम भीतर स्वागत कक्ष पर पहुंची, जहां बने काउंटर पर गड्डियां मिलती हैं।
स्वागत कक्ष में सुरक्षा गार्ड ने टीम को चैक कर पूछा कि क्या चाहिए। टीम ने 10 के नोटों की गड्डियां मांगी तो सुरक्षा गार्ड ने भी इनकार कर दिया। बोला, जयपुर में कहीं भी 10 के नोट नहीं मिलेंगे। अभी कमी चल रही है। इसके बाद टीम ने बाहर आकर गेट पर गार्ड से बिचौलियों के बारे में पूछा तो गार्ड ने एक बिचौलिए की ओर इशारा किया। टीम उसके पास पहुंची और 10 की गड्डी मांगी तो उसने कहा कि 300 रुपए अतिरिक्त लगेंगे। फिर अन्य बिचौलिए को फोन कर एक गड्डी मंगवाई और 1300 रुपए में दे दी।
स्टाफ वाले हमें जानते हैं, 500 रुपए रोज कमाते हैं
– पत्रिका : आपके पास ये गड्डियां कहां से आती हैं?
– बिचौलिया : इसी बैंक से आती हैं, और कहां से आएंगी? रिजर्व बैंक तो एक ही है
– पत्रिका : कितना लेते हो और कितने देते हो
– बिचौलिया : 50 की गड्डी पर 70 और 100 की गड्डी पर 40 रुपए लेते हैं, आप ले आओ, आपको दे देंगे कमीशन
– पत्रिका : 10 के नोट इतने मंहगे क्यों दे रहो हो?
– बिचौलिया : 10 के नोट बंद होंगे, छपना बंद हो गए, इसीलिए किल्लत है, कहीं नहीं है, इनके भाव ज्यादा हैं
– पत्रिका : बैंक में आप गड्डी नहीं निकलवा सकते क्या?
– बिचौलिया : 15 दिन में एक व्यक्ति दो बार ही गड्डी निकलवा सकता है, यही नियम है
– पत्रिका : फिर इतनी गड्डियां आपके पास कैसे आती हैं?
– बिचौलिया : स्टाफ वाले एकसाथ 5-10 गड्डी ले आते हैं
– पत्रिका : किस हिसाब से देते हो?
– बिचौलिया : सीजन के अनुसार बदलते रहते हैं, शादियों में बढ़ जाते हैं
– पत्रिका : इतनी गड्डियों का क्या करते हो?
– बिचौलिया : यहां से सभी गड्डियां चौपड़ जाती हैं
(जैसा एक बिचौलिए से बातचीत में सामने आया)
सुबह 9 से अपराह्न 4 बजे तक यह माजरा : शर्ट और जुराब में छुपाकर लाते हैं गड्डियां
– बैंक के बाहर दूध डेयरी, चाय की थड़ी और यातायात बूथ के पास बिचौलिए बैग लेकर खड़े रहते हैं
– कतार में खड़े लोगों से कहते हैं, बिना झंझट तुरन्त नोट मिल जाएंगे
– बैंक में गड्डियां नहीं होने की बात कहते हैं
– जो झांसे में आ जाए, उससे अधिक राशि वसूलकर गड्डियां थमा देते हैं
– कुछ मजदूरों को प्रलोभन देकर नोटों की गड्डियां मंगवाते हैं
– लंच पर बैंक से कुछ लोग आकर चोरी-छुपे कई गड्डियां बिचौलियों को देकर जाते हैं
– कोई शर्ट तो कोई जुराब में गड्डियां छुपाकर लाता है
– अपराह्न 4 बजे बाद सभी बिचौलिए चले जाते हैं
10 के नोटों की किल्लत इसीलिए
सूत्रों के अनुसार नोटबंदी के बाद से 10 के नोट आना बंद हो गए। बैंक में भी 10 के नोट नहीं के बराबर हैं। आरबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक बैंक में 10 के नोट अब नहीं हैं।
पन्द्रह दिन में एक बार बायोमीट्रिक के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। व्यवस्था यह कर रखी है कि बैंक परिधि में बिचौलिए नहीं आएं और ऐसा कोई काम न हो। इसके लिए गार्ड भी लगा रखे हैं। बाहर तो कोई कुछ भी कर सकता है। फिर भी व्यवस्था में कुछ कमी है तो दुरुस्त की जाएगी।
– घनश्यामदास बडाया, पर्सनल ऑफिसर, रिजर्व बैंक, जयपुर

Home / Jaipur / बैंक के बाहर काला बाजार, 1300 रुपए में बिक रही 10 रुपए के नोटों की गड्डियां

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो