scriptमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मांगे स्टूडेंट्स के Internal Marks | Board of Secondary Education asked for internal marks of students | Patrika News
जयपुर

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मांगे स्टूडेंट्स के Internal Marks

बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा पत्रस्कूल संचालकों को 21 जून तक 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के Internal Marks तैयार करने के निर्देश

जयपुरJun 10, 2021 / 07:47 pm

Rakhi Hajela



जयपुर, 10 जून
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से स्टूडेंट्स के इंटरनल माक्र्स मांगे हैं। बोर्ड के उपनिदेशक गोपनीय ने इस संबंध में एक पत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजा है जिसमें कहा गया है कि कोविड को देखते हुए परीक्षा निरस्त कर दी गई हैं। ऐसे में अब बोर्ड को इन स्टूडेंट्स का परीक्षा परिणाम जारी करना है इसलिए स्कूल संचालक 21 जून के अपने स्टूडेंट्स के इंटरनल माक्र्स तैयार करें।21 जून से 28जून के मध्य स्कूलों को इन स्टूडेंट्स के रोल नंबर के साथ इंटरनल माक्र्स देने होंगे। यदि कोई स्कूल ऐसा नहीं करता तो इसकी जिम्मेदारी स्कूल की होगी। स्कूल किस आधार पर यह अंक देंगे यह स्पष्ट नहीं किया गया है। देखने में आया है कि हर विषय के 20 अंक इंटरनल माक्र्स के होते हैं और इसमें स्कूल स्टूडेंट्स को इंटरनल माक्र्स में खुल कर अंक देते हैं। यह माक्र्स स्कूल में लिए गए टेस्ट के आधार पर लिए जाते हैं लेकिन इस बार जब स्कूल ऑफलाइन शुरू हुए थे तब बोर्ड ने टेस्ट का आयोजन नहीं करवाने के निर्देश स्कूलों को दिए थे ऐेसे में अब स्कूल इंटरनल माक्र्स किस आधार पर देंगे यह बोर्ड ने स्पष्ट नहीं किया है। बोर्ड की ओर से इंटरनल माक्र्स मांगे जाने से कयास लगाए जा रहे हैं कि बोर्ड के विद्यार्थियों का रिजल्ट निर्धारित करने में यह अंक महत्वपूर्ण हो सकते हैं।

Home / Jaipur / माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मांगे स्टूडेंट्स के Internal Marks

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो