scriptjio (जिओ ) यूजर्स के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर | Both good and bad news for Jio users | Patrika News

jio (जिओ ) यूजर्स के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर

locationजयपुरPublished: Oct 10, 2019 09:36:11 pm

Submitted by:

Khusendra Tiwari

जिओ (jio)यूजर्स को देना होगा अब कॉलिंग चार्ज

जिओ यूजर्स के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर

जिओ यूजर्स के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबर

्राई के नियमों के अनुसार देना होगा पैसा
– अब नए रिचार्ज पर यूजर्स के लिए होगा बदलाव

जयपुर. अगर आप जिओ (jio) यूजर हैं, तो यह जान लेना आपके लिए जरूरी है कि अब आप यदि किसी दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर के फोन पर संपर्क करेंगे, तो आपको उस कॉल का पैसा देना होगा। जी हां जिओ से मिली जानकारी के अनुसार अब किसी दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए जिओ (jio) यूजर्स को हर मिनट के 6 पैसे देने होंगे, जबकि जियो से जियो और लैंडलाइन फ्री रहेगा। हालांकि इसके साथ ही जियो ने ये भी कहा है कि इतने वैल्यू का डेटा यूजर्स को मुफ्त दिया जाएगा, जिसे एक तरह से ये इसकी भरपाई के तौर पर देखा जा सकता है। एक्सपट्र्स का कहना है कि जिओ की ओर से इस एलान के बाद अब आपका जियो रिचार्ज और प्लान पहले से थोड़ा महंगा हो जाएगा। एक्सपट्र्स की मानें, तो जिओ की ओर से रिचार्ज की मंहगे होने की वजह यह बताई जा रही है कि उपभोक्ताओं को कूपन लेना होगा जिसकी शुरुआती कीमत 10 रुपये है। दूरसंचार बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में अब दूसरी कंपनियां भी कॉल के लिए शुल्क लेने की शुरुआत कर सकती हैं। ऐसे में इसे मुफ्त कॉलिंग के खत्म होने वाले दौर के तौर पर भी देखा जा सकता है। जियो ने अपने बयान में कहा है कि अन्य कंपनियों की 2जी सेवाएं महंगी हैं जिसकी वजह से उन कंपनियों के ग्राहक जियो के उपभोक्ताओं को मिस्ड कॉल करते हैं। जब जियो के ग्राहक उन्हें वापस कॉल करते हैं तो उसके बदले जियो को उन कंपनियों को इंटरकनेक्ट प्रयोग शुल्क (आईयूसी) चुकाना पड़ता है। जियो नेटवर्क पर रोजाना ऐसी 30 करोड़ तक मिस्ड कॉल आती हैं। जियो ने इसके लिए तीन साल में 13,500 करोड़ चुकाया हैं। दूसरी तरफ जियो ने ये भी कहा है कि जब तक टर्मिनेशन चार्ज टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) जीरो नहीं करती है तब तक के लिए यूजर्स से कॉलिंग के पैसे लिए जाएंगे, वर्तमान में ये तारीख 1 जनवरी 2020 तक की है।
पत्रिका टेक डेस्क की रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो