scriptब्रेड पर कलाकारी करने वाली मनामी | bread art | Patrika News
जयपुर

ब्रेड पर कलाकारी करने वाली मनामी

फल या सब्जियां, एक सुई और बटर नाइफ का प्रयोग कर वह रोजाना किसी थीम को ड्रॉ करती हैं।

जयपुरMay 18, 2020 / 06:58 am

Kiran Kaur

ब्रेड पर कलाकारी करने वाली मनामी

ब्रेड पर कलाकारी करने वाली मनामी

लाॅकडाउन के दिनों में हर कोई बोर ही हो रहा है। ऐसा ही जब जापान की मनामी सासाकी के साथ हुआ तो उन्होंने माॅर्निंग क्रिएटिविटी शुरू कर दी। हर सुबह वह किचन में ब्रेड को अपने कैनवास की तरह प्रयोग कर टोस्ट को सुंदर और स्वादिष्ट बनाती हैं। इस आर्ट को उन्होंने ‘स्टे होम’ सीरिज नाम दिया है। साॅसेज, क्रीम, फल या सब्जियां, एक सुई और बटर नाइफ का प्रयोग कर वह रोजाना किसी थीम को ड्रॉ करती हैं। यह उनकी एडिबल आर्ट है जिसे इंस्टाग्राम पर फाॅलोअर्स काफी पसंद करते हैं। मनामी का कहना है कि जब वह हाई स्कूल में थीं तभी उन्हें अपनी आर्ट के लिए पैसे मिलने लगे थे। फिलहाल वह एक डिजाइनिंग कंपनी में काम करती हैं। उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन से पहले अक्सर अपनी व्यस्त दिनचर्या की वजह से वह भोजन छोड़ दिया करती थीं लेकिन जब से वह घर में हैं, खाने को लेकर काफी सजग हो गई हैं। अब वह रोजाना जल्दी उठती हैं और खुद के लिए खास ब्रेकफास्ट तैयार करती हैं। वह कहती हैं कि घर के आसपास ही मुझे सारी चीजें मिल जाती हैं, जो कि अच्छी बात है। अपनी इस आर्ट को बनाने में उन्हें थीम के अनुसार तीन से चार घंटे का समय लग जाता है। उनकी आर्ट फूलों से लेकर पोट्रेट तक शामिल होते हैं। मनामी का यह कहना है कि ब्रेड को कैनवस की तरह प्रयोग करना मेरे लिए आसान है लेकिन अगर मैं उस पर ज्यादा डिटेलिंग करने लगती हूं तो फिर वह सुंदर नहीं लगता इसलिए मुझे हर चीज का ध्यान रखना होता है। जो भी वह बनाती हैं, उसमें आर्टिफिशियल कलर्स का इस्तेमाल नहीं करतीं ताकि फूड की क्वालिटी भी बनी रहे। अपनी आर्ट को बनाने के बाद वह ब्रेड को बेक भी करती हैं, जिससे उसकी खुशबू काफी अच्छी आती है।

Home / Jaipur / ब्रेड पर कलाकारी करने वाली मनामी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो