scriptबस स्टैंड को शिफ्ट करने की कवायद तेज़, 28 बीघा जमीन पर बनेगा नया बस स्टैंड! | bundi bus statnd will shift | Patrika News
जयपुर

बस स्टैंड को शिफ्ट करने की कवायद तेज़, 28 बीघा जमीन पर बनेगा नया बस स्टैंड!

बूंदी में रोडवेज बस स्टैंड को कृषि उपज मंडी की जमीन पर शिफ्ट करने की फिर से कवायद तेज़ हो गई है। परिवहन राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर मंडी परिसर का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की। राज्यमंत्री ने यहां बस स्टैंड को शिफ्ट करने की संभावनाएं तलाशी। इस दौरान जिला कलक्टर रुक्मणि रियार से उन्होंने विस्तार से चर्चा की।
 

जयपुरOct 26, 2019 / 08:15 pm

anant

बस स्टैंड को शिफ्ट करने की कवायद तेज़, 28 बीघा जमीन पर बनेगा नया बस स्टैंड!

बस स्टैंड को शिफ्ट करने की कवायद तेज़, 28 बीघा जमीन पर बनेगा नया बस स्टैंड!

बूंदी में रोडवेज बस स्टैंड को कृषि उपज मंडी की जमीन पर शिफ्ट करने की फिर से कवायद तेज़ हो गई है। परिवहन राज्यमंत्री अशोक चांदना ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर मंडी परिसर का जायजा लिया और अधिकारियों से चर्चा की। राज्यमंत्री ने यहां बस स्टैंड को शिफ्ट करने की संभावनाएं तलाशी। इस दौरान जिला कलक्टर रुक्मणि रियार से उन्होंने विस्तार से चर्चा की।
-बस स्टैंड के पास करीब 14 बीघा जमीन

बतादें कि बस स्टैंड को मंडी में शिफ्ट करने की पूर्व की सरकार ने भी प्रयास शुरू किए थे, लेकिन प्रयास सफल नहीं हुए। राज्यमंत्री चांदना ने बताया कि वर्तमान में बस स्टैंड शहर के बीचों बीच आ गया है। अभी बस स्टैंड के पास करीब 14 बीघा जमीन है। इसे कृषि उपज मंडी में शिफ्ट करने से इसके भविष्य को देखते हुए अधिक विस्तार हो सकेगा। साथ ही बसों का आबादी के बीच से होकर प्रवेश भी बंद हो जाएगा। मंडी में बस स्टैंड के लिए करीब 28 से 30 बीघा जमीन उपलब्ध होगी। चांदना ने यहां मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार इस मामले में जल्द निर्णय करेगी।
ऐसे में बूंदी की जनता को नए बस स्टैंड की सौगात जल्द मिलने की उम्मीद है। बतादें कि बूंदी के लंकागेट रोड पर पहले कृषि उपज मंडी संचालित थी। जिसे कुंवारती के बरड़े में शिफ्ट कर दिया गया। कुंवारती में बनी मंडी में कारोबार भी शुरू हो गया। ऐसे में इस परिसर के खाली होने के बाद से ही बस स्टैंड को शिफ्ट करने की मांग थी। यहां लोगों का तर्क है कि बस स्टैंड शिफ्ट होने से आसपास के बाजारों में रौनक बनी रहेगी।

Home / Jaipur / बस स्टैंड को शिफ्ट करने की कवायद तेज़, 28 बीघा जमीन पर बनेगा नया बस स्टैंड!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो