scriptबूंदी टिड्डी आक्रमण प्रभावित जिला घोषित | Bundi locust attack affected district declared | Patrika News
जयपुर

बूंदी टिड्डी आक्रमण प्रभावित जिला घोषित

अधिसूचना जारीजिला कलेक्टर ने जारी की अधिसूचना

जयपुरMay 22, 2020 / 09:05 pm

Rakhi Hajela

बूंदी टिड्डी आक्रमण प्रभावित जिला घोषित

बूंदी टिड्डी आक्रमण प्रभावित जिला घोषित

बूंदी जिले को टिड्डी आक्रमण के खतरे से प्रभावित जिला घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अन्तर सिंह नेहरा ने इस संबंध में शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है। जारी अधिसूचना में उल्लेख है कि कृषि विभाग बूंदी से प्राप्त सूचनाओं और फीडबैक के आधार पर बूंदी जिले को राजस्थान एग्रीकल्चर पेस्ट एंड डिजीज एक्ट.1951 के तहत बूंदी को टिड्डी आक्रमण के खतरे वाला जिला घोषित किया गया है। इस एक्ट के दायरे में जिले में टिड्डी रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए यथोचित उपाय किए जाएंगे। यह अधिसूचना जनवरी 31, 2021 तक प्रभावी रहेगी।

उपनिदेशक कृषि ;विस्तार रमेश चंद जैन ने बताया कि जिले में पिछले कुछ दिनों से समीपवर्ती जिलों से टिड्डी दल का आगमन हो रहा है। आगे भी टिड्डी दल के आगमन की आशंका बनी हुई है अत: सभी किसान भाई टिड्डी आने से पहले कुछ तैयारियां करके रखें। उन्होंने बताया है कि किसान भाई अपने खेत में थोड़ी.थोड़ी दूरी पर छोटी.छोटी कचरे की ढेरियां बनाकर रखें जिस पर टिड्डी आने पर उनको जलाकर धुंआ किया जा सके। किसान अपने पास कुछ मात्रा में कीटनाशक जैसे फेनवलरेट 0.4 प्रतिशत डीपी और क्विनालफॉस 1.5 प्रतिशत डीपी आदि रखें जिसका टिड्डी आने पर खेत में फसल पर बुरकाव करें। गांव में उपलब्ध सभी टै्रक्टर माउंटेड स्प्रेयर और पानी का टैंकर इस प्रकार से तैयार रखें की टिड्डी दल आने पर तत्काल प्रभाव से काम लिया जा सके।
कीटनाशक पर मिलेगा अनुदान
टिड्डी दल आते ही तत्काल प्रभाव से स्थानीय प्रशासन एवं कृषि विभाग को इसकी सूचना दें। जहां भी रात को टिड्डी दल का पड़ाव होता है उसकी सूचना स्थानीय प्रशासन एवं कृषि विभाग को दें। टिड्डी दल नियंत्रण के लिए कृषि विभाग की ओर से कीटनाशक शत.प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो