scriptRajasthan Bunkar : बुनकर उत्पाद बेचने में बिचौलिए हटाने की कार्ययोजना | bunkar products in rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Bunkar : बुनकर उत्पाद बेचने में बिचौलिए हटाने की कार्ययोजना

Rajasthan Bunkar : उद्योग ( Rajasthan Industries) आयुक्त डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने कहा है कि प्रदेश के बुनकरों को मध्यस्थों के शोषण से बचाने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बुनकरों के उत्पाद ( bunkar products in rajasthan) बेचने में बिचौलिए हटाने का विभाग ने प्रभावी कार्ययोजना तैयार की है।

जयपुरJul 23, 2019 / 03:41 pm

hanuman galwa

bunkar

bunkar

उद्योग आयुक्त डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने कहा है कि प्रदेश के बुनकरों को मध्यस्थों के शोषण से बचाने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जा रही है। बुनकरों के उत्पाद बेचने में बिचौलिए हटाने का विभाग ने प्रभावी कार्ययोजना (
rajasthan industries s policy ) तैयार की है।
उद्योगआयुक्त डॉ. पाठक मंगलवार को उद्योग भवन में बुनकर संघ व एक दर्जन से अधिक बुनकर सहकारी समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में बुनकरों के उत्पाद विपणन को बिचौलिए से मुक्त रखने के मुद्दे पर मंथन किया। उन्होंने कहा कि आम बुनकरों के उत्पादों को उचित मूल्य दिलाने और बाजार उपलब्ध कराने के लिए पहलीबार राजस्थान हाथकरघा विकास निगम (आरएसडीसी) की ओर से उत्पादों की दरें सीधे बुनकरों ( Rajasthan Bunkar ) से उपापन नियमों के तहत मांगी गई है, जिससे आम बुनकर सीधा जुड़ सके और इस व्यवस्था से बिचौलियों को अलग किया जा सके। उन्होंने बताया कि आरएसडीसी को 29 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र में दरें दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि बुनकर परिचय कार्ड बनाने के लिए भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त करने के साथ ही अब 26 जुलाई तक जिला उद्योग केंद्रों में बुनकर परिचय कार्ड ( bunker id card) बनाए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बुनकरों को एक लाख रुपए तक के ब्यजमुक्त कर्ज उपलब्ध करवाया जाएगा। बुनकरों की सुविधा के लिए कॉमन फेसिलिटी सेंटर (facility centre) स्थापित करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इससे बुनकरों को लूम लगाने से लेकर भंडार तक की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो