scriptटैक्स से बचने के लिए कबाड़ी को बेची बस, आरटीओ दस्ते ने पकड़ी | Bus sold to scrap to avoid tax | Patrika News
जयपुर

टैक्स से बचने के लिए कबाड़ी को बेची बस, आरटीओ दस्ते ने पकड़ी

आधी कटी बस को जब्त कर क्रेन से लेकर आए
 

जयपुरDec 17, 2020 / 12:16 am

Amit Pareek

जयपुर. टैक्स जमा कराने से बचने के लिए बस को कबाड़ी को बेचने का मामला सामने आया है। इसकी सूचना जैैसे ही आरटीओ को लगी तो उडन दस्ते ने दिल्ली रोड पर कबाड़ी की दुकान से बस को जब्त कर लिया। लेकिन तब तक बस आधी कट चुकी थी। आरटीओ उडन दस्ते ने बस को क्रेन की सहायता से जगतपुरा कार्यालय में रखवाया है। अब टैक्स वसूलने की कार्यवाही शुरू की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एक बस पर करीब तीन लाख का टैक्स बकाया था। वाहन मालिक की ओर से लॉकडाउन के बाद बस का टैक्स जमा नहीं कराया। वाहन मालिक ने टैक्स से बचने के लिए करीब दो लाख रुपए में बस को कबाड़ी को बेच दिया। इसकी सूचना पर परिवहन उपनिरीक्षक बाबूलाल मीणा को दस्ते के साथ भेजा। दस्ते ने कबाड़ी को पाबंद कर बस को सीज कर दिया। बस के टैक्स का आंकलन करीब तीन लाख रुपए निकाला गया है।

Home / Jaipur / टैक्स से बचने के लिए कबाड़ी को बेची बस, आरटीओ दस्ते ने पकड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो