scriptअमेजन बिजनेस पर कर सकेंगे बिजनेस पैन का उपयोग | Business PAN can be used on Amazon Business | Patrika News
जयपुर

अमेजन बिजनेस पर कर सकेंगे बिजनेस पैन का उपयोग

खरीदारी की लागत में कमी आएगी

जयपुरJun 17, 2021 / 12:33 am

Jagmohan Sharma

jaipur

अमेजन बिजनेस पर कर सकेंगे बिजनेस पैन का उपयोग

बेंगलूरु. अमेजन बिजनेस ने बुधवार को बिजनेस पैन को एक अतिरिक्त लाइसेंस के रूप में शामिल करने की घोषणा की है। यह शिक्षण संस्थानों और गैर-लाभकारी संगठनों (एनपीओ) को आसानी से बी2बी मार्केटप्लेस पर पंजीकरण करने और खरीदारी करने की सुविधा प्रदान करेगा। अब तक, केवल जीएसटी में पंजीकृत व्यवसाय ही अमेजन बिजनेस पर रजिस्ट्रेशन करा सकते थे। चूंकि सभी व्यवसायों के लिए जीएसटी पंजीकरण जरूरी नहीं होता है। ऐसे में कई व्यवसाय अमेजन बिजनेस पर खरीदारी का लाभ नहीं उठा पाते थे। अमेजन बिजनेस ने अब अपने ग्राहकों के पंजीकरण के लिए बिजनेस पैन को स्वीकार करना शुरू कर दिया है। वैध बिजनेस पैन रखने वाले व्यवसाय अब अमेजन बिजनेस पर प्रोडक्ट की विशाल रेंज, प्रतिस्पर्धी कीमतों और फास्ट डिलिवरी की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पंजीकरण के दौरान, बिजनेस इन्फॉर्मेशन पेज पर, ग्राहक अपना बिजनेस पैन नंबर और अपने व्यवसाय के शुरू होने की तिथि दर्ज कर सकते हैं। अमेजन बिजनेस फिर बिजनेस पैन को वेरीफाई करेगा और ग्राहक के लिए बिजनेस अकाउंट खोल देगा।

Home / Jaipur / अमेजन बिजनेस पर कर सकेंगे बिजनेस पैन का उपयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो