scriptSaptahik Panchang 11 To 17 January 2021 महापर्व मकर संक्रांति और उत्तरायण शुरू होने का सप्ताह | Calendar 11 To 17 January 2021 Panchang January Second Week | Patrika News

Saptahik Panchang 11 To 17 January 2021 महापर्व मकर संक्रांति और उत्तरायण शुरू होने का सप्ताह

locationजयपुरPublished: Jan 11, 2021 05:24:01 pm

Submitted by:

deepak deewan

January Second Week Festivals January Second Week Vrat Upavas January Second Week Teej Tyohar Parva January Second Week Astrological Events जनवरी का दूसरा हफ्ता अनेक बड़े पर्व—तीज-त्योहारों और व्रत वाला है। 11 से 17 जनवरी के बीच की इस अवधि में मकर संक्रांति जैसा महापर्व और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े व्रत आएंगे। सोमवार को शिव चतुर्दशी मनाई जाएगी जबकि मंगलवार को पौष अमावस्या आएगी।

Calendar 11 To 17 January 2021 Panchang January Second Week

Calendar 11 To 17 January 2021 Panchang January Second Week

जयपुर. जनवरी का दूसरा हफ्ता अनेक बड़े पर्व—तीज-त्योहारों और व्रत वाला है। 11 से 17 जनवरी के बीच की इस अवधि में मकर संक्रांति जैसा महापर्व और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े व्रत आएंगे। सोमवार को शिव चतुर्दशी मनाई जाएगी जबकि मंगलवार को पौष अमावस्या आएगी। मंगलवार को अमावस्या का यह संयोग भौमावस्या कहलाता है। इसके बाद लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल जैसे बड़े त्यौहार आएंगे। इस सप्ताह विनायक चतुर्थी व्रत भी रहेगा।
धार्मिक नजरिये के साथ ही ज्योतिषीय दृष्टि से भी यह हफ्ता बहुत खास है। इस सप्ताह नवग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि बदलेंगे। 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि बदलकर मकर राशि में आ जाएंग। इसी के साथ खरमास समाप्त हो जाएगा। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही उत्तरायण प्रारंभ हो जाएगा। इसके साथ ही अन्य शुभ मुहूर्त भी रहेंगे। शनिवार यानि 16 जनवरी को रवियोग रहेगा।
साप्ताहिक पंचांग— 11 से 17 जनवरी तक

11 जनवरी— सोमवार – पौष कृष्णपक्ष— चतुर्दशी
12 जनवरी— मंगलवार – पौष कृष्णपक्ष— श्राद्ध अमावस्या
13 जनवरी— बुधवार – पौष कृष्णपक्ष— स्नान-दान अमावस्या
14 जनवरी— गुरुवार – पौष शुक्लपक्ष— प्रतिपदा
15 जनवरी— शुक्रवार – पौष शुक्लपक्ष— द्वितीया
16 जनवरी— शनिवार – पौष शुक्लपक्ष— तृतीया— विनायक चतुर्थी व्रत
17 जनवरी— रविवार – पौष शुक्लपक्ष— चतुर्थी
ग्रहों की हलचल और ज्योतिषीय योग
14 जनवरी— गुरुवार – सूर्य का राशि परिवर्तन
16 जनवरी— शनिवार – रवियोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो